गंगूवाल में पहला क्रिकेट टूर्नामेंट, राणा विश्वपाल ने बांटें पुरस्कार

श्री राधा कृष्ण मंदिर ठाकुरद्वारा गंगूवाल बासोवाल कालोनी द्वारा करवाया पहला तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट समाप्त हो गया। इस मौके पर राणा विश्वपाल ने विजेता टीमों को इनाम वितरित किए एवं मंदिर कमेटी को अपने पिता एवं विधायक राणा केपी सिंह के कोटे से 2 लाख रुपये दिलाने का एलान किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:48 PM (IST)
गंगूवाल में पहला क्रिकेट टूर्नामेंट, राणा विश्वपाल ने बांटें पुरस्कार
गंगूवाल में पहला क्रिकेट टूर्नामेंट, राणा विश्वपाल ने बांटें पुरस्कार

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : श्री राधा कृष्ण मंदिर ठाकुरद्वारा गंगूवाल बासोवाल कालोनी द्वारा करवाया पहला तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट समाप्त हो गया। इस मौके पर राणा विश्वपाल ने विजेता टीमों को इनाम वितरित किए एवं मंदिर कमेटी को अपने पिता एवं विधायक राणा केपी सिंह के कोटे से 2 लाख रुपये दिलाने का एलान किया। खिलाड़ियों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह के सुपुत्र राणा विश्वपाल यहां मंदिर कमेटी के कामों को सराहा। वहीं उन्होंने कहा कि खेलों से जहां हम अपने शरीर को तंदुरुस्त रख सकते हैं। नौजवान खेलों में भाग लेकर नशे से दूर रहते हैं। इसलिए अधिक से अधिक टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना चाहिए। इस मौके पर उनके साथ जिला योजना कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद दसग्राई, पैप्सू रोडवेज के डायरेक्टर कमल जोशी, प्रेम सिंह बासोवाल ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रधान विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

क्लब के प्रधान लक्की कपिला ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया एवं प्रत्येक मैच बहुत ही दिलचस्प रहे। उन्होंने बताया फिर फाइनल मैच में सजमोर ने जिदबड़ी को हरा कर कप पर कब्जा कर 21000 का नगद इनाम प्राप्त किया। उपविजेता रही जिदवडी की टीम को 11000 रुपये का विशेष इनाम दिया गया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के चेयरमैन गोपाल शर्मा, एसएचओ आनंदपुर साहिब रुपिदर सिंह, राकेश कुमार भोला, पवन कुमार फोरमैन, पवन कुमार चिट्टू, अजैब राणा, सतीश सैनी, संजीव कुमार, सूरज, अमित और रोहित कपिला के साथ ही अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी