रोटरी क्लब की नई टीम ने संभाला कार्यभार, सांसद तिवारी ने सेवाओं को सराहा

रूपनगर में रोटरी क्लब के कार्यक्रम के दौरान 2021-2022 के लिए चुने गए नए अध्यक्ष हरसिमर सिंह सिट्टा व उनकी नई टीम की विधिवत ताजपोशी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:59 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:59 PM (IST)
रोटरी क्लब की नई टीम ने संभाला कार्यभार,  सांसद तिवारी ने सेवाओं को सराहा
रोटरी क्लब की नई टीम ने संभाला कार्यभार, सांसद तिवारी ने सेवाओं को सराहा

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर में रोटरी क्लब के कार्यक्रम के दौरान 2021-2022 के लिए चुने गए नए अध्यक्ष हरसिमर सिंह सिट्टा व उनकी नई टीम की विधिवत ताजपोशी की गई। इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी मुख्य अतिथि को रूप में शामिल हुए । मनीष तिवारी ने निवर्तमान रोटरी अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह के अपने कार्यकाल दौरान किए समाजसेवा के कार्यों की सराहना की। तिवारी ने रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष शेखर मेहता द्वारा वर्ष 2021-2022 दौरान एक करोड़ वृक्ष लगाने के किए एलान की भी सराहना की। इस मौके विशेष अतिथियों ने जहां नई टीम को बधाई दी, वहीं कहा कि अगले रोटरी वर्ष में कोशिश रहेगी कि रोटरी जिला 3080 सहित जिला 3090 व जिला 3070 को इकट्ठा करते हुए कोई बड़ा समाज सेवी प्रोजेक्ट किया जाए, जोकि सारे समाज के लिए मिसाल साबित हो। पूर्व गवर्नर मनमोहन सिंह ने रोटरी अध्यक्ष के पिता स्वर्गीय नरिदर सिंह सिट्टा को याद करते कहा कि उनके सिट्टा परिवार से काफाी नजदीकी संबंध रहे हैं। उन्होंने पूर्व गवर्नर डा. आरएस परमार द्वारा अपने समय दौरान किए समाज सेवा के कार्यों की भी सराहना की। इससे पहले पूर्व गवर्नर डा. आरएस परमार ने नई टीम को बधाई देने के साथ सांसद तिवारी का स्वागत किया । सहायक गवर्नर नरिदर भोला ने बताया कि रोटरी गवर्नर अजय मदान ने लगभग 10 हजार बैंच सरकारी स्कूलों को इस वर्ष उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके तीन नई मेंबरों किरणदीप कौर, हरमोहन सैनी तथा डा. दलजीत सिंह सैनी को भी सांसद तिवारी ने क्लब में शामिल किया। समागम में अमर राज सैनी सहित चेयरमैन लार्ज इंडस्ट्री पवन दीवान, जतिदरपाल सिंह, जसविदरजीत सिंह, दीपनजोत सिंह, एडवोकेट डीएस दयोल, ऊषा भाटिया, डा. भानु प्रताप, तेजपाल सिंह, चरणजीत सिंह, तेजिदर पाल, डा. अंकुर वाही, मनलीन मनचंदा, डा. केएस देव, जेके शर्मा, संदीप वरमानी, इंद्रपाल सिंह चड्ढा, ब्रिज परमार, राजवंत कौर, किरणजीत वालिया, डा. निश्चल शर्मा नंगल, कमलदीप चटिवाणा खरड़, अवतार सिंह मोरिडा तथा अजय तलवार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी