सेंधमारी के बाद दर्जी की दुकान जलाई

रूपनगर के निकटवर्ती गांव कोटला निहंग में चोरों ने एक दर्जी की दुकान पर चोरी करने के बाद आग लगा दी। इस संबंधी जानकारी देते पीड़ित दर्जी सुक्खा ने बताया कि वह शनिवार को रोजाना की तरह दुकान बंद करने के बाद घर चला गया जबकि उसे चोरी के संबंध में सुबह जानकारी प्राप्त हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 11:31 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 11:31 PM (IST)
सेंधमारी के बाद दर्जी की दुकान जलाई
सेंधमारी के बाद दर्जी की दुकान जलाई

संवाद सहयोगी, रूपनगर : जिला रूपनगर के शहरी क्षेत्र तथा गांवों में लगातार चोरी की वारदातों में वृद्धि हो रही है तथा चोरों के हौसले पूरी तरह बुलंद होते जा रहे हैं। लेकिन जिला पुलिस गहरी नींद में सो रही है। जिसके कारण लोगों के दिलों में अपने घरों की सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। रूपनगर के निकटवर्ती गांव कोटला निहंग में चोरों ने एक दर्जी की दुकान पर चोरी करने के बाद आग लगा दी। इस संबंधी जानकारी देते पीड़ित दर्जी सुक्खा ने बताया कि वह शनिवार को रोजाना की तरह दुकान बंद करने के बाद घर चला गया जबकि उसे चोरी के संबंध में सुबह जानकारी प्राप्त हुई। उसने बताया कि चोर उसकी दुकान में से इलेक्ट्रॉनिक प्रैस तथा सिलाई मशीनें लेकर फरार हो गए। यही नहीं चोरों ने जाते-जाते उसकी दुकान में पड़े कपड़ों को आग लगा दी। उसने आशंका जताई कि इस घटना को किसी रंजिश रखने वाले लोगों ने अंजाम दिया है। इस आगजनी से उसका काफी आर्थिक नुकसान हो गया है। इस संबंधी पुलिस को सूचित किया तथा पुलिस ने मौके का मुआयना करने के उपरांत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी