12वीं के शानदार परिणामों के लिए डीसी ने शिक्षा अधिकारियों को दी बधाई

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के12वीं कक्षा के घोषित परिणामों में जिला रूपनगर ने राज्य भर में ओवरआल पहला स्थान पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 03:14 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 03:30 PM (IST)
12वीं के शानदार परिणामों के लिए डीसी ने शिक्षा अधिकारियों को दी बधाई
12वीं के शानदार परिणामों के लिए डीसी ने शिक्षा अधिकारियों को दी बधाई

संवाद सहयोगी, रूपनगर: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के12वीं कक्षा के घोषित परिणामों में जिला रूपनगर ने राज्य भर में ओवरआल पहला स्थान पाया है। इस प्राप्ति के लिए डीसी सोनाली गिरी ने शिक्षाधिकारियों सहित शिक्षकों को बधाई दी , जिन्होंने कोविड-19 के इस संकटकाल में भी शिक्षा के उच्च स्तर को कायम रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में जिले को राज्य भर में पहला स्थान दिला एक नया इतिहास लिखा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी भी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने अपने शिक्षकों व माता-पिता के सम्मान को अपनी मेहनत से बढ़ाया।

इस मौके जिला शिक्षाधिकारी सीनियर सेकेंडरी राज कुमार खोसला ने कहा कि 220-2021 के लिए जिला रूपनगर में 12 वीं कक्षा के लिए 7414 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 7382 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की, जिससे जिले के अंदर पास प्रतिशतता 99.57 बनती है । जिला परियाला पास प्रतिशतता 99.08 के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर रहा है, जबकि जिला मुक्तसर पास प्रतिशतता 99.06 के साथ तीसरे स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि का सारा श्रेय शिक्षकों सहित विद्यार्थियों की मेहनत व लगन के साथ माता-पिता से मिले सहयोग को जाता है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।

chat bot
आपका साथी