पंजाब रोडवेज का निजीकरण न कर कांट्रैक्ट वर्करों को पक्का करे सरकार

पंजाब रोडवेज की एक्शन कमेटी और पनबस कांट्रैक्ट वर्कर यूनियन ने रोडवेज डिपो रूपनगर में गेट रैली की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 10:20 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 10:20 PM (IST)
पंजाब रोडवेज का निजीकरण न कर कांट्रैक्ट वर्करों को पक्का करे सरकार
पंजाब रोडवेज का निजीकरण न कर कांट्रैक्ट वर्करों को पक्का करे सरकार

जागरण संवाददाता, रूपनगर: पंजाब रोडवेज की एक्शन कमेटी और पनबस कांट्रैक्ट वर्कर यूनियन ने रोडवेज डिपो रूपनगर में गेट रैली की। इस दौरान पनबस के प्रधान कुलवंत सिंह, कर्मचारी दल के महासचिव सतवंत सिंह लाडल, एटक प्रधान बलविदर सिंह, इंटक प्रधान सुखजिदर सिंह, पनबस के पंजाब कमेटी मेंबर शिव कुमार ने कहा कि सरकार रोडवेज को खत्म कर इसे कारपोरेशन में मिलाकर लोगों को दी गई फ्री और सरकारी ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को छीनने पर तुली है। पिछले कई सालों से पंजाब सरकार ने न तो रोडवेज के लिए कोई बजट नहीं रखा और न ही रोडवेज में नई बसें डाली गई हैं। वहीं पनबस रूपनगर के महासचिव जतिदर सिंह, वर्कशाप प्रधान सतविदर सिंह, कैशियर सुखविदर सिंह ने कहा कि पंजाब रोडवेज व पनबस में काम करते मुलाजिमों को पक्का करने से सरकार भाग रही है। उन्होंने मांग की कि पंजाब रोडवेज व पनबस को कारपोरेशन में मर्ज न किया जाए और रोडवेज में बसें डाली जाएं। इसके अलावा पनबस मुलाजिमों को रोडवेज में पक्का किया जाए। अगर उनकी मांगों का हल न किया गया, तो आने वाले दिनों में पनबस कांट्रैक्ट वर्कर यूनियन पंजाब और पंजाब रोडवेज साझी एक्शन कमेटी के साथ संघर्ष करने के लिए मजबूर होगी। एलआइसी एजेंटों ने मांगों को लेकर फुल रेस्ट डे मनाया संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर में लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया की काल पर लोकल यूनिट ने फुल रेस्ट डे मनाया। इस मौके सभी ने एक सुर में बीमा एजेंट के हित वाली मांगों को जोरदार ढंग से उठाया। फेडरेशन के सचिव संजीव सूद ने बताया कि फुल रेस्ट डे मनाने के दौरान आनलाइन सेल आफ प्लान बंद करने की अपील की गई । इसके अलावा एजेंट्स की ग्रुप इंश्योरेंस तथा टर्म इंश्योरेंस को बढ़ाने के साथ साथ पालिसियों पर लगे जीएसटी को भी बंद किया जाए। एजेंट्स ने एलआइसी द्वारा आइपीओ निकाले जाने का तथा एफडीआइ 74 फीसद करने का विरोध भी किया। इस मौके रूपनगर यूनिट के अध्यक्ष नरेश कुमार सहित चेयरमैन दर्शन सिंह माहल, उपाध्यक्ष राकेश पंडित, कोषाध्यक्ष मनिदर सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष मनमोहन सिंह, संयुक्त सचिव बचित्तर सिंह, पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह, अशोक कुमार, सुखदेव सिंह, अनिल कुमार, अजय सूद, मास्टर अशोक कुमार, नीरज कुमार, संदीप चोपड़ा, गुरप्रीत सिंह, सोनू, कुलबीर सिंह, रमन सैनी, रजनी बाला, बलविदर सिंह, अवतार सिंह, दशमेश सिंह, दविदर शर्मा, वंदना कुमारी, दविदर सिंह व जगदीश सिंह आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी