कोरोना संकट में किया था नेक काम, आज मिलेगा सम्मान

गणतंत्र दिवस पर रूपनगर के नेहरू स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय समारोह में कैबिनेट मंत्री ब्रह्ममहिदरा जिले की 54 संस्थाओं और शख्सियतों को सम्मानित करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 07:36 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 07:36 AM (IST)
कोरोना संकट में किया था नेक काम, आज मिलेगा सम्मान
कोरोना संकट में किया था नेक काम, आज मिलेगा सम्मान

जागरण संवाददाता, रूपनगर: गणतंत्र दिवस पर रूपनगर के नेहरू स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय समारोह में कैबिनेट मंत्री ब्रह्ममहिदरा जिले की 54 संस्थाओं और शख्सियतों को सम्मानित करेंगे। इनमें सबसे अहम कोरोना महामारी के दौरान पैदा हुए हालात में स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाइनर और लाकडाउन के दौरान रेडक्रास को आर्थिक सहायता देने वाले दानवीरों का सम्मान किया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों में पूर्व सिविल सर्जन डा. एचएन शर्मा समेत डा. भीम सैन, डा. पवन कुमार, डा. सुमित शर्मा, डा. शालिनी, डा. रणबीर सिंह, डा. राजीव अग्रवाल, डा. चरनजीत कुमार, डा. बलदेव सिंह, डा.तरसेम सिंह समेत आरोग्य मित्र सिमरन और सरबत सेहत बीमा योजना के कोआर्डिनेटर गुरप्रीत सिंह शामिल हैं। इसके अलावा लाकडाउन में लंगर की सेवा निभाने वाले गुरुद्वारा टिब्बी साहिब, श्री भट्ठा साहिब, दुलचीमाजरा, बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा सोलखियां और स्वर्णकार मंदिर कमेटी को भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं डीसी दफ्तर के तुशार सिंह बोडवाल, राजीव कपूर, गुरिदर सिंह, करमवीर सिंह, गुरनाम सिंह, संदीप कुमार, सलीम और एसएसपी दफ्तर के एएसआइ तरसेम कुमार, वरिष्ठ सिपाही हरमिदर सिंह और मनजीत कौर व पुलिस लाइन में बतौर नर्स सेवाएं देने वाली प्रवीण खान को भी सम्मानित किया जाएगा। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के रूपनगर की प्रिसिपल अंजू चौधरी समेत आइआइटी के डा. पुनीत, दलीप शर्मा, अमन सिंह व दीपांकर का भी सम्मान किया जाएगा। इन संस्थाओं का भी होगा सम्मान रेडक्रास को लाकडाउन में आर्थिक सहायता देने वाले शिव चरण, डकाला हर्बल, परमार अस्पताल के एमडी डा.आरएस परमार, किक्कर लाज के अमरिदर चोपड़ा, राउंड ग्लास फाउंडेशन अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज बेला के प्रबंधकों का भी सम्मान होगा। इसके अलावा रूपनगर प्रेस क्लब को कोविड महामारी के लाकडाउन समय के दौरान लोगों को सही स्थिति से वाकिफ करवाने की जिम्मेदारी निभाने के लिए भी सम्मानित किया जाएगा।

यह खिलाड़ी भी होंगे सम्मानित समागम के दौरान भारतीय जूनियर हाकी महिला टीम मेंगोलकीपर चुनी गई गांव अटलगढ़ की रश्नप्रीत कौर समेत बास्केटबाल खिलाड़ी कंचन और लेक्चरर फिजिकल एजूकेशन बलजिदर सिंह को भी सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी