बाबा सतनाम सिंह ने दिया बुजुर्गो का सम्मान करने का संदेश

सर्व धर्म सत्कार तीर्थ धमाना कलां में श्राद्ध की पंद्रह तिथियों को लेकर आयोजित विशेष सत्संग के दौरान तीर्थ के प्रमुख बाबा सतनाम सिंह जी ने संगत को पूर्वजों व बुजुर्गों की संस्कृति अपनाने व सत्कार करते रहने का संदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 03:41 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 03:41 PM (IST)
बाबा सतनाम सिंह ने दिया बुजुर्गो का सम्मान करने का संदेश
बाबा सतनाम सिंह ने दिया बुजुर्गो का सम्मान करने का संदेश

संवाद सहयोगी, रूपनगर: सर्व धर्म सत्कार तीर्थ धमाना कलां में श्राद्ध की पंद्रह तिथियों को लेकर आयोजित विशेष सत्संग के दौरान तीर्थ के प्रमुख बाबा सतनाम सिंह जी ने संगत को पूर्वजों व बुजुर्गों की संस्कृति अपनाने व सत्कार करते रहने का संदेश दिया। इस दौरान सरवण फर्जी एंड पार्टी ने बाबा के रचित भजनों का गायन किया। इस मौके सत्संग में बाबा सतनाम सिंह महाराज ने कहा कि आज हमारा जो भी अस्तित्व व संस्कृति है ,वह हमारे पूर्वजों की देन है। आज की पीढ़ी जो पश्चिमी सभ्यता को अपनाने लगी है। उसी के कारण हमारा समाज बुजुर्गों से दूर होता जा रहा है । अब तक जो भी गलतियां हुई हैं, उनका पश्चाताप करने के लिए इन दिनों पूर्वजों के निमित करम करते हुए उन्हें नमन करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने गाय व गरीब की सेवा के साथ साथ हर धर्म व ग्रंथ का सत्कार करने का संदेश भी दिया। इस आयोजन को लेकर विशाल लंगर भी पूरा दिन चलता रहा।

chat bot
आपका साथी