अज्ञानता को दूर करते हैं गुरु : आचार्य चेतनानंद

संवाद सहयोगी नूरपुरबेदी श्री सतगुरु भूरीवाले गुरुगद्दी परंपरा (गरीबदास संप्रदाय) के मौजूदा गद्द

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:12 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:12 PM (IST)
अज्ञानता को दूर करते हैं गुरु : आचार्य चेतनानंद
अज्ञानता को दूर करते हैं गुरु : आचार्य चेतनानंद

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : श्री सतगुरु भूरीवाले गुरुगद्दी परंपरा (गरीबदास संप्रदाय) के मौजूदा गद्दीनशीन वेदांताचार्य स्वामी चेतनानंद महाराज भूरीवालों के अवतार दिवस को समर्पित तीन दिवसीय संत समागम शनिवार को धाम झांडियां कलां में श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। संत समागम की समाप्ति मौके जगतगुरु आचार्य बाबा गरीबदास रचित बाणी के अखंड पाठों को भोग डाला गया। आचार्य चेतनानंद महाराज ने देश-विदेश में बैठी संगत को उपदेश देते हुए कहा कि गुरु शब्द अज्ञानता को दूर करने का वाचक है।

गुरुओं द्वारा दिए नाम शब्द मूलमंत्र से जब संसारी जीव अपनी सूरत को जोड़कर नाम शब्द की कमाई करने के साथ जन्म मरण के चक्कर से मुक्त होकर परमात्मा के रंग में रंग जाते हैं। आचार्य जी ने कहा कि नाम शब्द से जुड़ने से जीव का मन पवित्र हो जाता है और पवित्र हृदय वाला गुरमुख जीव सदैव सदमार्ग पर चलते हुए अन्यों का भला चाहता है। गुरुओं प्रति जीव की श्रद्धा और विश्वास परिपक्व होने से जीवन में प्रत्येक खुशी आसानी से प्राप्त हो जाती है। इस दौरान आचार्य जी ने समागम के तीनों दिन धाम झांडियां कलां से प्रतिदिन पीजीआइ चंडीगढ़ के लिए भेजे जाते लंगर वाहनों को रवाना भी किया। इस मौके संत-महापुरुषों में शामिल स्वामी हरबंस लाल जी ब्रह्मचारी डेहलों वाले और स्वामी सतदेव ब्रह्मचारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी