गुरबाणी से संगत को किया निहाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व को समर्पित धार्मिक कार्यक्रमों की कड़ी में गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब वार्ड नंबर दो में संगत का मार्गदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 05:08 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 05:08 PM (IST)
गुरबाणी से संगत को किया निहाल
गुरबाणी से संगत को किया निहाल

जागरण संवाददाता, नंगल : श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व को समर्पित धार्मिक कार्यक्रमों की कड़ी में गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब वार्ड नंबर दो में संगत का मार्गदर्शन किया गया। भाई ईशर सिंह हैदराबाद वालों ने गुरबाणी के संगीतमयी उच्चारण से संगत को कहा कि सभी गुरु साहिब की वाणी से जुड़कर मानवता के लिए सेवा करें। उन्होंने कहा कि गुरबाणी के उपदेशों के अनुसार ही सभी को जीवन यापन करना चाहिए। 11 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम में समूह गुरुद्वारा तालमेल कमेटी के प्रधान ठेकेदार राजेंद्र सिंह, गुरुद्वारा घाट साहिब के प्रधान गुरदीप सिंह बाबा, अवतार सिंह तारी, चरणजीत सिंह, हरजीत सिंह, तरलोचन सिंह, जोगिंदर सिंह, गुरनाम सिंह, बचित्तर सिंह, पलविंदर सिंह, वीर दविंदर सिंह सूरी, अरविंदर सिंह लवली आदि ने भी गुरु घर में पहुंचकर प्रकाश पर्व कार्यक्रम में भाग लिया।

प्रधान ठेकेदार राजेंद्र सिंह ने बताया कि पाच से सात अप्रैल को गुरुद्वारा सिंह सभा मेन मार्केट नंगल, आठ अप्रैल को गुरुद्वारा कलगीधर सिंह सभा अड्डा मार्कीट, नौ अप्रैल को गुरुद्वारा कार सेवा रेलवे रोड नंगल, 10 अप्रैल को गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब पुराना गुरुद्वारा नंगल तथा 11 अप्रैल को गुरुद्वारा बिभोर साहिब में सुबह 9.30 बजे से एक बजे तक पंथक विद्वान व रागी ढाडी जत्थे गुरबाणी के शबदों का संगीतमय उच्चारण करेंगे। इन कार्यक्रमों के दौरान तख्त श्री केसगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह, हैदराबाद से भाई ईशर सिंह, किला कारसेवा आनंदगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब से संत बाबा सुच्चा सिंह, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव भाई अमरजीत सिंह चावला तथा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आनंदपुर साहिब के सदस्य प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित होकर अपने विचारों से गुरमति उपदेशों का व्याख्यान करेंगे।

chat bot
आपका साथी