श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दिए साढ़े 66 हजार

भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास में सदियों के बाद बनने जा रहे प्रभु श्रीराम मंदिर में सहयोग को भाग्यशाली मानते हुए नंगल में लगातार श्रीराम के भक्त अनुदान अर्पित करते जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:43 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:43 PM (IST)
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दिए साढ़े 66 हजार
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दिए साढ़े 66 हजार

जागरण संवाददाता, नंगल: भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास में सदियों के बाद बनने जा रहे प्रभु श्रीराम मंदिर में सहयोग को भाग्यशाली मानते हुए नंगल में लगातार श्रीराम के भक्त अनुदान अर्पित करते जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को नंगल इलाके से 66500 का सहयोग श्री राम मंदिर धन संग्रह समिति के प्रतिनिधियों को भेंट किया गया है। नंगल में धन संग्रह समिति के प्रतिनिधियों शाम सुंदर चक्रवर्ती, सुरेश प्रभाकर, डा. सत्यार्थी शर्मा, एडवोकेट अशोक मनोचा, पंडित अमरनाथ शर्मा, इंजी. केके सूद, दिनेश शुक्ला, राकेश मोहन आहुजा, देवेंद्र गाधी, पवन कुमार पम्मी, तथा दोनाल गाव के समाज सेवक कमल देव शर्मा व मनमोहन परमार ने बताया कि उनके इलाकों में समाज सेवकों ने खुल कर मंदिर निर्माण में योगदान देते हुए आस्था का परिचय दिया है। प्रतिनिधि शाम सुंदर चक्रवर्ती ने कहा कि सभी सौभाग्यशाली हैं , जो मंदिर निर्माण में भागीदार बन रहे हैं। निश्चित रूप से प्रभु श्री राम अपने भक्तों पर कृपा दृष्टि करने के साथ-साथ नंगल इलाके पर भी अपनी अपार कृपा बरसाएंगे। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में निकाली प्रभातफेरी का किया स्वागत जागरण संवाददाता, नंगल: महाशिवरात्रि को समर्पित प्रभातफेरियां भक्तिमय वातावरण में जारी हैं। रविवार प्रात: भी रोज की भांति शहर का वातावरण शिवमय बना रहा। बीबीएमबी के एन ब्लाक के नागरिकों ने प्रभातफेरी में शामिल भक्तों का भव्य स्वागत किया गया। प्रभातफेरी का स्वागत करने वालों प्रेम कुमार ढल्ल, संजीव शर्मा, देवेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा, गोपाल शर्मा, राजेंद्र कुमार, सतीश सैनी, शाम लाल, प्रदीप शर्मा आदि को श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान रमेश गुलाटी, अजय कुमार व राकेश शर्मा ने सम्मानित किया । प्रभातफेरी में शामिल भक्तजनों में चाय व अन्य स्वादिष्ट आहारों से सेवा करके लोक कल्याण की कामना की गई। सभा के प्रधान रमेश गुलाटी ने बताया कि 12 मार्च को शिव मंदिर मेन मार्केट में अटूट लंगर लगाया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद जगमोहन शर्मा, सुधीर शर्मा ने बताया कि चार पहर की पूजा 11 मार्च को शिव मंदिर में शुरू होगी। इसके अलावा खानेश्वर महादेव मंदिर में भी जलाभिषेक जैसे कार्यक्रमों के लिए प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी