संगत ने किया श्री गुरु रविदास जी का गुणगान

श्री गुरु रविदास के 644वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में वीरवार को नगर कीर्तन निकाल गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 05:50 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 10:37 PM (IST)
संगत ने किया श्री गुरु रविदास जी का गुणगान
संगत ने किया श्री गुरु रविदास जी का गुणगान

जागरण संवाददाता, नंगल: श्री गुरु रविदास के 644वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में वीरवार को नगर कीर्तन निकाल गए। इससे समूचा वातावरण भक्ति रस से सराबोर बना रहा। श्री गुरु रविदास धार्मिक सभा के तत्वावधान में आयोजित नगर कीर्तन में शामिल सैकड़ों भक्तजनों का उत्साह व अगाध श्रद्धा देखते ही बन रही थी। फूलों से सुशोभित श्री गुरु जी की प्रतिमा के आकर्षण के चलते समूचा वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया। श्री गुरु रविदास मंदिर पुराना गुरुद्वारा क्षेत्र से दोपहर बाद चार बजे शुरू हुए नगर कीर्तन पीआर आफिस, मेन मार्केट, महावीर मार्केट, अड्डा मार्केट, ज्ञानी मार्केट, भगवान वाल्मीकि बाजार से होता हुआ वापस श्री गुरु रविदास मंदिर में पहुंचा। नगर कीर्तन में शिामिल भक्तजनों का स्वागत करने के लिए जगह-जगह पर भक्तजनों ने प्रसाद के स्टाल लगा कर स्वादिष्ट प्रसाद वितरित करके सेवा की। नगर कीर्तन में श्री गुरु रविदास धार्मिक सभा के प्रधान सुरेंद्र सिंह पम्मा, महासचिव दौलत राम, बिहारी लाल, चनण सिंह, बिकानु राम, इंजी. सरदारी लाल दड़ौच, अशोक कुमार, तरसेम लाल, राकेश मैहता, हरपाल भसीन, विजय कौशल, स्टेट एलोकेटेड इंप्लाइज यूनियन के प्रधान यशपाल, हरबिलास, अश्वनी संधु, सुरजीत सिंह संधु, सोहन लाल, सेवा सिंह, दलजीत संधु, कैप्टन संतोख सिंह, आशीष कुमार व मंजीत सिंह आदि सहित सैलाब के रूप में उमड़ी संगत ने गुरु जी का गुणगान किया। नगर कीर्तन का शहर में जगह-जगह स्वागत करते हुए आयोजकों को सिरोपा देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान गुरु जी के जीवन काल पर आधारित सुंदर झांकियां भी निकाली गई। श्री कृष्णा ड्रामाटिक क्लब के प्रतिनिधि दवेंद्र गांधी, बॉबी व पम्मी कुमार ने आयोजक सुरेंद्र पम्मा, दौलत राम, यशपाल व अन्यों को सम्मानित करते हुए सभी को प्रकाश पर्व की बधाई दी। कल स्थापित किया जाएगा निशान साहिब श्री गुरु रविदास जी के मंदिर में प्रकाशोत्सव पर रखे अखंड पाठ का भोग कल सुबह 10 बजे डालने के बाद 11 बजे निशान साहिब स्थापित किया जाएगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र पम्मा व महासचिव दौलत राम ने बताया कि इस दौरान विभिन्न रागी जत्थे गुरु जी की महिमा का गुणगान करेंगे। कलगीधर कन्या पाठशाला में नौवें गुरु के प्रकाश पर्व को समर्पित करवाया समागम संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के कलगीधर कन्या पाठशाला परिसर में सीनियर सिटीजन कौंसिल ने गुरु तेगबहादुर साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित समागम करवाया। समागम के दौरान श्री सुखमणी साहिब के पाठ के भोग डालने के बाद रागी जत्थों ने शबद गायन से संगत को निहाल किय़ा। इस मौके रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर संगत सिंह लौंगिया ने संस्था के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। उन्होंने संस्था के कार्यों से प्रसन्न होते हुए 50 हजार रुपये का अनुदान भी दिया। इस मौके पर सर्जन एवं समाज सेवी डा. आरएस परमार सहित उपाध्यक्ष एडवोकेट दलजीत सिंह, भगवंत कौर, हाकम सिंह राही, केशो राम गोयल, भाग सिंह मदान, हरबख्श सिंह, ऊषा टंडन, सुरिदर सिंह, अमरजीत सिंह, गुरबख्श सिंह तथा एडवोकेट बहादुर सिंह रखड़ भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी