योग साधना से करें दिनचर्या की शुरुआत

महामंदिर योग साधना आश्रम शहीद भगत सिंह नगर में रविवार को स्वामी जोगिदर पाल की अध्यक्षता में आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:01 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:01 PM (IST)
योग साधना से करें दिनचर्या की शुरुआत
योग साधना से करें दिनचर्या की शुरुआत

जागरण संवाददाता, नंगल: महामंदिर योग साधना आश्रम शहीद भगत सिंह नगर में रविवार को स्वामी जोगिदर पाल की अध्यक्षता में आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया। श्री 108 योगी राज स्वामी राम प्यारा जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक होकर शुरू किए गए कार्यक्रम में हवन में आहुतियां डालने के उपरांत भजनों ने महाप्रभु का गुणगान किया। स्वामी जी ने गुरु जी को तिलक लगाने के पश्चात कहा कि समाज के साधन संपन्न संगठन जरूरतमंदों की मदद के लिए जरूर काम करें। इसके अलावा कोशिश की जानी चाहिए कि सभी अपनी दिनचर्या योग साधना से शुरू करें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि योग अपना कर सभी निरोग रह कर अपना सुखी जीवन निर्वाह करें। स्वामी जी ने कहा कि योग साधना आश्रम से असंख्य लोग योग करके विभिन्न रोगों से मुक्ति पाकर सुखी व निरोगी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आश्रम में प्रात: छह बजे प्रतिदिन साधकों को योग क्रियाओं का अभ्यास करवाया जा रहा है। इस दौरान जरूरतमंदों को प्रतिमाह की भांति राशन सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में सुरेंद्र शर्मा पट्टी ने भजनों से सभी को भावविभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि योग से जुड़ने के लिए समाज में जागरूकता पैदा करने के प्रयासों में भी तेजी लाने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रभु दयाल, दवेंद्र पाल जोशी, डा. अशोक शर्मा, ऊषा मंदिर अड्डा मार्केट के प्रधान जीत राम शर्मा, महेश शर्मा, सुरेश मलिक, संजीव शर्मा तलवाड़ा, गुरबख्श वर्मा, योगेश सचदेवा बिक्की, योगेश पराशर, युद्धवीर राणा, गौरव मड़िया, पुनीत सोनी बिक्की, ज्ञान चंद, राजीव शर्मा, सौरभ मलिक और शिवांश आदि सहित आश्रम से जुड़े भक्तजन भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी