शिवसेना की निकाली प्रभातफेरी में भोले के गुणगान से शिवमय बना वातावरण

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिवसेना की ओर से लगातार प्रभातफेरियां निकाली जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:37 PM (IST)
शिवसेना की निकाली प्रभातफेरी में भोले के गुणगान से शिवमय बना वातावरण
शिवसेना की निकाली प्रभातफेरी में भोले के गुणगान से शिवमय बना वातावरण

जागरण संवाददाता, नंगल: महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिवसेना की ओर से लगातार प्रभातफेरियां निकाली जा रही हैं। सोमवार को ऊषा मंदिर अड्डा मार्केट के संचालक स्वामी साधवा नंद की अगुवाई में दो जगहों से शुरू हो रही प्रभातफेरी में शामिल भक्तों ने भोले का गुणगान किया। एफएफ ब्लाक में प्रभातफेरी का स्वागत किया गया। इस दौरान अश्रि्वनी कुमार, प्रेमचंद, मदन लाल, मोहन लाल, बलवंत सिंह , अमरजीत सिंह, मीनू व बिंदर ने शिव भक्तों का स्वागत कर भोले बाबा का गुणगान किया। स्वागत करने वालों को सम्मानित करते हुए शिवसेना के शाम सुंदर संदल, मुकेश बावा, अशोक शर्मा आदि ने कहा कि यह खुशी की बात है कि भोले बाबा की आराधना के लिए नंगल इलाके में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आठ मार्च को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। भक्तों ने किया भोले बाबा का गुणगान जागरण संवाददाता, नंगल: महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्रीराम मंदिर से सोमवार को निकाली प्रभातफेरी का एफएफ ब्लाक में समाजसेवक राम लखन ने स्वागत किया। मंदिर कमेटी के प्रतिनिधियों राजा राम, रती राम, संजय शर्मा व गयादीन आदि ने भगवान शकर का गुणगान करते हुए स्वागत करने वालों को सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि प्रभातफेरी का प्रतिदिन स्वागत करने के लिए भक्तों में उत्साह पाया जा रहा है। महाशिवरात्रि का मुख्य पर्व 11 मार्च को श्रीराम मंदिर में आयोजित होगा। इस दिन भंडारा लगाने की तैयारिया शुरू कर दी गई हैं। चार पहर की पूजा के लिए मंदिर में जरूरी प्रबंध करने की दिशा में भी तैयारिया जारी हैं।

chat bot
आपका साथी