श्री राधा कृष्ण मंदिर हंबेवाल में विश्व कल्याण के लिए कामना की

करीबी गाव हंबेबाल में मंगलवार को विश्व कल्याण तथा कोरोना की वैश्रि्वक महामारी खत्म होने के उपलक्ष्य में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 12:11 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 12:11 AM (IST)
श्री राधा कृष्ण मंदिर हंबेवाल में विश्व कल्याण के लिए कामना की
श्री राधा कृष्ण मंदिर हंबेवाल में विश्व कल्याण के लिए कामना की

जागरण संवाददाता, नंगल: करीबी गाव हंबेबाल में मंगलवार को विश्व कल्याण तथा कोरोना की वैश्रि्वक महामारी खत्म होने के उपलक्ष्य में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो गया। स्वामी सुविधा नंद सरस्वती तथा साध्वी रजिंदरा नंद सरस्वती ने कार्यक्रम में भजन कीर्तन व पूजा के बाद बताया कि सभी को इस महामारी व विपदा के दौर में अपने साधनों का प्रयोग समाज सेवा के लिए भी करना चाहिए। सभी ने संकल्प लिया कि प्रभु की बनाई सृष्टि में समाज सेवा की भावना पैदा करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में योगाचार्य आरएस राणा ने योग साधना के महत्व से अवगत करवाकर कहा कि सभी अपनी दिनचर्या योग साधना व पूजा से शुरू करें। निश्चित रूप से ऐसा करने वालों पर परमात्मा की कृपा बनी रहती है। इस मौके पर शीशपाल चंदेल दोबेटा वालों की भजन मंडली ने गुणगान कर वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में ठाकुर हेमंत अशोक राणा, संजीव, रण बहादुर सिंह, रणबीर चंदेल, राकेश कुमार,पंडित राम दास आदि ने समाज सेवा में योगदान देने पर समाज सेवक प्रेम कपूर को सिरोपा देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर कृष्ण लाल शर्मा, कुलदीप, स्वर्णा चंदेल, कुलदीप चंदेल ,करनैल, वासुदेव, अश्रि्वनी कुमार, रोशन लाल आदि ने मंदिर में लगाए लंगर का अमृतपान कर नव वर्ष के शुभारंभ पर सुख समृद्धि तथा दीन दुखियों की सेवा को जारी रखने का संकल्प दोहराया। दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह को समर्पित मुकाबलों में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा जागरण संवाददाता, नंगल: दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित धार्मिक कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया। इस दौरान गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल रोपड़ व नवाशहर जोन के बच्चों ने कविता वाचन और शबद कीर्तन मुकाबले में हिस्सा लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुकाबले में 80 छात्रों ने भाग लेकर गुरु चरणों में की जाने वाली अरदास व वाहे गुरु के शबदों का जाप कर यह बताया कि किस तरह से हम सभी को संस्कारवान जीवन व्यतीत करना है। स्टडी सर्किल के प्रतिनिधियों में शामिल हरचरण सिंह ने मंच संचालन करते हुए बताया कि मुकाबले करवाने का मकसद छात्रों में गुरुमति संस्कारों का संचार करना था। सभी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर स्टडी सर्किल स्त्री कौंसिल नंगल की प्रधान बीबी मलकीत कौर, चरणजीत कौर, एचएस नारंग, गुरुद्वारा प्रधान भगवान सिंह, क्षेत्रीय प्रधान गुरप्रीत सिंह, जोगिंदर सिंह, हरपाल सिंह, हरविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, बीबी मधु बाला, बीबी सतवीर कौर, गुरमीत कौर, हरप्रीत कौर, नवनीत कौर, केंद्रीय विद्यालय कौंसिल के प्रधान जसकीरत सिंह, कुलदीप सिंह महल, हरप्रीत सिंह, विद्यार्थी कौंसिल के मीडिया सचिव मनप्रीत सिंह आदि सहित गुरु घर में पहुंची संगत ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर शबद गायन का रसपान किया।

chat bot
आपका साथी