भगवान वाल्मीकि जी जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

आनंदपुर साहिब भगवान वाल्मीकि जी के जन्मोत्सव पर वाल्मीकि मंदिर गंगूवाल में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 02:36 AM (IST)
भगवान वाल्मीकि जी जन्मोत्सव पर  निकाली शोभायात्रा
भगवान वाल्मीकि जी जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: भगवान वाल्मीकि जी के जन्मोत्सव पर वाल्मीकि मंदिर गंगूवाल में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वाल्मीकि सभा गंगूवाल के अध्यक्ष सूबा चंद ने बताया कि शुक्रवार सुबह मंदिर में श्री रामायण पाठ शुरू किया गया। इसके बाद भगवान महावीर, श्रीराम, सीता लक्ष्मण तथा महर्षि वाल्मीकि जी की झांकियां निकाली गई। शोभायात्रा वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर श्री राधाकृष्ण मंदिर, पुरातन शिव मंदिर, बासोवाल महावीर मंदिर से नहर के पार से होती हुई वापस वाल्मीकि मंदिर पहुंची। रास्ते में शोभायात्रा का शिव मंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर और अन्य जगहों पर भव्य स्वागत किया गया। अध्यक्ष ने बताया की आज सुबह श्री रामायण पाठ के भोग डालने के बाद लंगर भी लगाया जाएगा। इस मौके गोपाल शर्मा अध्यक्ष पुरातन शिव मंदिर, लक्की कपिला अध्यक्ष श्री राधाकृष्ण मंदिर, राजिदर कुमार, प्रदीप कुमार, रवि कुमार, संजीव कुमार, जगतार सिंह, वीरपाल, पवन कुमार चिटटू, राम जी मैहर, रछपाल सिंह सचिव, जगदीप चंद पिकू, शक्ति चंद, सोनू, राकेश कुमार भोला व ध्यान सिंह आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी