मंदिरों में गंगा जल पहुंचाने के सेवा कार्य शुरू

कोरोना महामारी के मद्देनजर कांवड़ यात्रा पर लगी पाबंदी को देखते हुए मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए गंगा जल उपलब्ध करवाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को नंगल से शुरू किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:49 PM (IST)
मंदिरों में गंगा जल पहुंचाने के सेवा कार्य शुरू
मंदिरों में गंगा जल पहुंचाने के सेवा कार्य शुरू

जागरण संवाददाता, नंगल: कोरोना महामारी के मद्देनजर कांवड़ यात्रा पर लगी पाबंदी को देखते हुए मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए गंगा जल उपलब्ध करवाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को नंगल से शुरू किया। जिला रूपनगर में शुरू किए गए इस कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को नंगल के शिव मंदिर में गंगा जल अर्पित करके की गई। भाजपा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह अठवाल, हलका इंचार्ज डा. परमिदर शर्मा, स्थानीय अध्यक्ष राजेश चौधरी आदि ने कहा कि सावन माह में मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए इस बार गंगा जल की बड़ी कमी है, क्योंकि सावन महीने में चलने वाली कावड़ यात्रा को एहतियात के मद्देनजर विश्राम दिया जा चुका है। ऐसे में पूजा अर्चना के लिए भक्तों को गंगा जल की कमी न आए, इसलिए मंदिरों में गंगा जल पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है। शिव मंदिर मेन मार्केट में श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान रमेश गुलाटी को गंगा जल भेंट करने के मौके पर बताया कि इस पावन कार्य के लिए गठित गंगा जल वितरण समिति ने बाकायदा हरिद्वार जाकर 108 कैनियां गंगाजल की भरकर आनंदपुर साहिब क्षेत्र में पहुंचाई हैं, जिनका वितरण शुरू कर दिया गया है। 108 प्राचीन शिव मंदिरों में गंगा जल पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है। इस मौके पर भाजपा के डा. ईश्वर चंद्र सरदाना, चंद्र कुमार बजाज, प्रतीक आहलूवालिया, महेश कालिया, राकेश मार्कन, अनिल शर्मा, नरेश चावला, उपेंद्र ठाकुर, भूपेंद्र सिंह भिदा, रविद्र शर्मा, अल्का ऐरी, बबीता कालिया व सरोज रानी आदि सहित अन्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी