जोड़ मेल समाप्त, कीर्तनी जत्थों ने वैराग्मय इतिहास सुनाया

गुरुद्वारा माता गुजर कौर और छोटे साहिबजादे (यादगारी झन्न बाबा कुम्मा माशकी जी) गांव चक्क ढेरा (पत्तन) में होने वाले वार्षिक जोड़ मेल के अंतिम दिन पूर्व शिक्षा मंत्री और मुख्य वक्ता शिरोमणि अकाली दल डा. दलजीत सिंह चीमा समेत जिला प्रधान शिरोमणि अकाली दल गुरिदर सिंह गोगी एसजीपीसी मेंबर मेंबर अमरजीत सिंह चावला जिला सचिव सुखइंद्रपाल सिंह बोबी बोला रविदर सिंह काला घनौली सर्कल प्रधान शिरोमणि अकाली दल यूथ नेता स्वर्ण सिंह बोबी बहादरपुर नतमस्तक हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 08:37 AM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 08:37 AM (IST)
जोड़ मेल समाप्त, कीर्तनी जत्थों ने वैराग्मय इतिहास सुनाया
जोड़ मेल समाप्त, कीर्तनी जत्थों ने वैराग्मय इतिहास सुनाया

संवाद सूत्र, घनौली

गुरुद्वारा माता गुजर कौर और छोटे साहिबजादे (यादगारी झन्न बाबा कुम्मा माशकी जी) गांव चक्क ढेरा (पत्तन) में होने वाले वार्षिक जोड़ मेल के अंतिम दिन पूर्व शिक्षा मंत्री और मुख्य वक्ता शिरोमणि अकाली दल डा. दलजीत सिंह चीमा समेत जिला प्रधान शिरोमणि अकाली दल गुरिदर सिंह गोगी, एसजीपीसी मेंबर मेंबर अमरजीत सिंह चावला, जिला सचिव सुखइंद्रपाल सिंह बोबी बोला, रविदर सिंह काला घनौली सर्कल प्रधान शिरोमणि अकाली दल, यूथ नेता स्वर्ण सिंह बोबी बहादरपुर नतमस्तक हुए।

सफर-ए-शहादत समागम के अंतिम दिन भाई दविदर सिंह, भाई करनैल सिंह, भाई सतिदरवीर सिंह, भाई सुखदेव सिंह लुधियाना, भाई कमलजीत सिंह फतेहगढ़ साहिब के कीर्तनी जत्थों ने कीर्तन व भाई हरपाल सिंह कथावाचक फतेहगढ़ साहिब ने कथा द्वारा संगत को वैरागमय इतिहास सुनाया।

पूर्व शिक्षामंत्री और मुख्य वक्ता शिरोमणि अकाली दल डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि रूपनगर वह धरती है जिसको गुरु साहिबानों और शहीद सिंहों की छोह प्राप्त है। उनके बड़े भाग्य हैं जो उनको रूपनगर जिले की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने एक सेवक के तौर पर इलाके की सेवा की और करते रहेंगे। बाबा सुरिदर सिंह खजरूला, शिरोमणि कमेटी मैंबर भाई अमरजीत सिंह चावला , बालकृष्ण बिट्टू, सन्नी ब्लाक समिति मेंबर, सरबजीत सिंह चक्कढेरा, राम कृष्ण सरपंच बटारला, सोमा सिंह बटारला, जगदीश सिंह चक्कढेरा, दविदर सिंह जटाना उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी