चुनावों में किए वादों को भूली कैप्टन सरकार: जिदर

लाल झंडा पेंडू चौकीदार यूनियन पंजाब (सीटू) की बैठक प्रधान जगदीश सिंह जिदर की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jul 2019 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jul 2019 10:36 PM (IST)
चुनावों में किए वादों को भूली कैप्टन सरकार: जिदर
चुनावों में किए वादों को भूली कैप्टन सरकार: जिदर

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: लाल झंडा पेंडू चौकीदार यूनियन पंजाब (सीटू) तहसील चमकौर साहिब की बैठक प्रधान जगदीश सिंह जिदर की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान प्रदेशाध्यक्ष परमजीत सिंह नीलों ने विशेष रूप से शिरकत की। इस मौके उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह ने चुनावों के दौरान चौकीदारों का भत्ता 2500 रुपये करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार ने इस संबंधी कोई कार्रवाई नहीं की । उन्होंने चेतावनी देते कहा कि यदि उनकी 2500 रुपये भत्ता, दो वर्दियां, छतरी आदि देने की मांगों को जल्द पूरा न किया गया तो यूनियन अन्य जत्थेबंदियों को साथ लेकर मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिदर सिंह के आवास का घेराव करने के लिए मजबूर होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार अपने पेंडू (ग्रामीण) चौकीदारों को 7500 रुपये प्रतिमाह, साइकिल व दो वर्दियां आदि सुविधाएं दे रही है, जबकि पंजाब सरकार चौकीदारों को मात्र 1250 रुपये दिए जाते हैं। बैठक के दौरान रणधीर सिंह नथमलपुर, संतोख सिंह, प्रधान सेवा सिंह, काका सिंह, गुरचरन सिंह जटाणा, अमर सिंह मकड़ौना खुर्द, मेहर सिंह सलेमपुर आदि ने भी अपने विचार पेश करते हुए पेंडू चौकीदारों की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी