आरबीयू के दो छात्र यूजीसी प्रोजेक्ट के लिए चयनित

रयात बाहरा यूनिवर्सिटी स्कूल आफ फार्मास्यूटीकल साइंसिज के एम फार्मेसी के विद्वान निहाल और आकाशदीप सिंह पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के यूजीसी सेंटर आफ एक्सीलेंस द्वारा जानवरों पर प्रशिक्षण पर खोज प्रयोग संबंधी यूजीसी फंड प्रोजेक्ट के लिए चुने गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 03:24 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 03:27 PM (IST)
आरबीयू के दो छात्र यूजीसी प्रोजेक्ट के लिए चयनित
आरबीयू के दो छात्र यूजीसी प्रोजेक्ट के लिए चयनित

जागरण संवाददाता, रूपनगर: रयात बाहरा यूनिवर्सिटी स्कूल आफ फार्मास्यूटीकल साइंसिज के एम फार्मेसी के विद्वान निहाल और आकाशदीप सिंह पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के यूजीसी सेंटर आफ एक्सीलेंस द्वारा जानवरों पर प्रशिक्षण पर खोज प्रयोग संबंधी यूजीसी फंड प्रोजेक्ट के लिए चुने गए हैं। विद्यार्थियों को इस प्राप्ति के लिए बधाई देते यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डा. परविदर सिंह ने बताया कि यह दो माह का प्रशिक्षण न्यूरोडीजनरेटिव रोगों के प्रयोगों में विद्यार्थियों के अनुप्रयुक्त हुनर और ज्ञान को उत्साहित करेगी और उनके मास्टर खोज प्रोजेक्ट को डिजाइन करने में मददगार होगी। आकाशदीप सिंह के प्रोजेक्ट का नाम अनुप्रयुक्त मापदंड और प्रायोगिक जानवरों का बायोकेमिकल व निहाल की प्रशिक्षण इंडक्शन आफ ग्लोबल सेरेबरल इशैमिया और रिपरफ्यूजन इंजरी स्ट्रोक मोड है। उन्होंने बताया कि उसके बाद विद्यार्थी रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के स्कूल में इस प्रशिक्षण के आधार पर एक नया खोज प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी