नंगल में होगा रावण के 40 फीट ऊंचे पुतले का दहन

विजयादशमी का पर्व मनाने के लिए विभिन्न जगहों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 12:04 AM (IST)
नंगल में होगा रावण के 40 फीट ऊंचे पुतले का दहन
नंगल में होगा रावण के 40 फीट ऊंचे पुतले का दहन

जागरण संवाददाता, नंगल : विजयादशमी का पर्व मनाने के लिए विभिन्न जगहों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुतले बनकर तैयार हो चुके हैं। स्थानीय लड़कों के सरकारी सीसे स्कूल, एनएफएल स्टेडियम में रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले तैयार कर दिए गए हैं। शुक्रवार को सायं सूर्यास्त होने से पूर्व पुतलों को जलाकर अधर्म पर धर्म की जीत के संदेश को प्रचारित किया जाएगा। पुतला दहन से पूर्व रंगकर्मी श्री राम व रावण के युद्ध का मंचन करके बताएंगे कि दुनिया में सदैव सत्य की ही जीत हुई है।

श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष रमेश गुलाटी ने बताया कि दशहरा पर्व के मौके पर शुक्रवार सायं सूर्यास्त के समय सरकारी सीसे स्कूल में दशहरा पर्व पर रावण का 40 फीट ऊंचा, मेघनाथ का 35 फीट तथा कुंभकर्ण का 30 फीट ऊंचा पुतला जलाया जाएगा। कांगड़ा ग्राऊंड में श्री कृष्णा ड्रामेटिक क्लब के रंगकर्मी भी दोपहर के समय रावण युद्ध के प्रसंगों का मंचन करेंगे। पुतलों के दहन से पहले नंगल में श्री सनातन धर्म ड्रामेटिक क्लब के रंगकर्मी श्री राम व रावण की सेना के मध्य निर्णायक युद्ध का मंचन करेंगे। नया नंगल के एनएफएल स्टेडियम में श्री गीता मंदिर कमेटी की ओर से मनाए जा रहे दशहरा में आगरा के वकील कुरेशी की टीम द्वारा तैयार किए गए पुतलों का दहन सूर्यास्त के समय किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी