गुरुद्वारा साहिब में रागियों, पाठियों व सेवादारों को दिया राशन

सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट ने रविवार को मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. एसपी सिंह ओबरॉय के दिशा निर्देशों से गुरु घरों के रागियों पाठियों व सेवादारों को राशन किट्स भेंट की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:09 AM (IST)
गुरुद्वारा साहिब में रागियों, पाठियों व सेवादारों को दिया राशन
गुरुद्वारा साहिब में रागियों, पाठियों व सेवादारों को दिया राशन

जागरण संवाददाता, नंगल : सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट ने रविवार को मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. एसपी सिंह ओबरॉय के दिशा निर्देशों से गुरु घरों के रागियों, पाठियों व सेवादारों को राशन किट्स भेंट की। गुरुद्वारा सिंह सभा मेन मार्केट में आयोजित इस सेवा कार्य में विशेष रूप से उपस्थित हुए नंगल थाना प्रभारी पवन कुमार चौधरी ने 65 राशन किट्स भेंट की।

गुरुद्वारा के प्रधान दीवान सिंह मदान ने कहा कि यह सहायता मिलने से रागियों, पाठियों व सेवादारों को राहत मिलेगी।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रतिनिधि मिल्क राज पुरी, सरित मलिक, अशोक राणा, घनशाम, भारत विकास परिषद चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक मनोचा आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर दीवान सिंह मदान, पूर्व पार्षद हरपाल भसीन, जोगिंदर सिंह, एचएस नारंग, अवतार तारी, जसपाल सिंह, चरणजीत सिंह, अजीत पाल सिंह, ओंकार सिंह, जसकरण सिंह, सतनाम सिंह आदि ने कहा कि ट्रस्ट के प्रयास सराहनीय हैं।

chat bot
आपका साथी