गांवों में विकास कार्यो से सुधरा लोगों का रहन- सहन

पंजाब विधान सभा स्पीकर राणा केपी सिंह ने आनंदपुर साहिब हलके के कई गांवों में मुकम्मल हुए 50 लाख रुपये के विकास कार्यो का उद्घाटन कर लोगों की दिक्कतों का सुनकर उन्हें संबंधित विभागों को निर्देश देकर इनका हल करने को कहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 10:06 PM (IST)
गांवों में विकास कार्यो से सुधरा लोगों का रहन- सहन
गांवों में विकास कार्यो से सुधरा लोगों का रहन- सहन

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: पंजाब विधान सभा स्पीकर राणा केपी सिंह ने आनंदपुर साहिब हलके के कई गांवों में मुकम्मल हुए 50 लाख रुपये के विकास कार्यो का उद्घाटन कर लोगों की दिक्कतों का सुनकर उन्हें संबंधित विभागों को निर्देश देकर इनका हल करने को कहा। उन्होंने अगमपुर, चंडेसर, मजारा, मांगेवाल, सजमोर और चक्क गांव में गलियों, नालियों व स्कूलों में कमरों का निर्माण आदि मुकम्मल होने पर इनका उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि गांवों में हुए विकास कार्यों से लोगों के रहन-सहन में बड़ा सुधार आया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सामाजिक समागमों पर खर्चा कम करने के लिए कम्युनिटी सेंटरों का निर्माण, यातायात को आसान करने के लिए सड़कों के नेटवर्क की मजबूती व पुलों का निर्माण हलके में प्राथमिकता रही है। कोरोनाकाल दौरान शिक्षा संस्थाओं में विद्यार्थी की हाजिरी प्रभावित हुई है, लेकिन पंजाब सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार किया है। विद्या ढांचे की मजबूती और विद्यार्थियों को शिक्षा के अनुकूल वातावरण उपलब्ध करवाने में पंजाब सरकार सफल रही है। उन्होंने कहा कि पूरे हलके में विकास कार्यों के लिए लगातार फंड उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। आनंदपुर साहिब हलके के हर गांव में बिना भेदभाव विकास करवाया है। इस दौरान उन्होंने गांव मजारा में कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए आठ लाख देने व गांव मजारा से गांव बनी चौंक खालसा स्कूल आनंदपुर साहिब को जोड़ने के लिए नई सड़क बनाने का एलान भी किया। इसके अलावा गांव मजारा से सधेवाल गुरुद्वारा माता श्री साहिब कौर तक पक्की सड़क बनाने की भी घोषणा की। इस मौके पर महंत वचन दास नंबरदार मजारा, चेयरमैन रमेश चंद दसग्राईं , कमल जोशी, प्रेम सिंह बासोवाल, सरपंच भोला राम मजारा, सरपंच मेला सिंह, जिला परिषद चेयरपर्सन कृष्णा देवी, संजीवन राणा, राम प्रकाश, मनजीत सिंह बासोवाल व संत राम कपिला बासोवाल सहित अन्य भी मौजूद थे। प्रकाश पर्व मौके 400 पौधे लगाने की मुहिम का किया उद्घाटन संवाद सहयोगी, श्री आनंदपुर साहिब: श्री गुरु गोबिद सिंह स्पो‌र्ट्स एंड कल्चर क्लब श्री आनंदपुर साहिब ने खालसा स्कूल में श्री गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व मौके पर साल भर चलने वाले समागमों के दौरान 400 पौधे लगाने की मुहिम शुरू की। इसका उद्घाटन पंजाब विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह ने किया। इस मौके उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और फलसफे और उनकी तरफ से मानवता के कल्याण, मानवता की भलाई के लिए किए विशेष कामों से सभी को प्रेरणा लेने को कहा। उन्होंने कहा कि कल्चर क्लब का प्रकाश पर्व समागमों को समर्पित 400 पौधे लगाने की शुरू की गई मुहिम प्रशंसनीय प्रयास है। इससे पहले क्लब के प्रधान हकीम हरमिदरपाल सिंह मिनहास व स्कूल के प्रिसिपल सुखपाल कौर वालिया ने उनका यहां आने पर स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी