राणा केपी सिंह ने डेढ़ किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य का रखा नींव पत्थर

पंजाब विधान सभा स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गांवों की नुहार बदलने के लिए हर गांव को ग्राट दी जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:28 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 04:28 PM (IST)
राणा केपी सिंह ने डेढ़ किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य का रखा नींव पत्थर
राणा केपी सिंह ने डेढ़ किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य का रखा नींव पत्थर

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: पंजाब विधान सभा स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गांवों की नुहार बदलने के लिए हर गांव को ग्रांट दी जा रही हैं। इसके रहते विकास के काम अगले दो माह में मुकम्मल करवा दिए जाएंगे। राणा केपी सिंह ने बड़ा पिड अप्पर में विभिन्न ग्राम पंचायतों को विकास कार्य के लिए ग्राट बांटने के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने खरोटा अंडरपास से नेशनल हाईवे 205 (21) तक करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क निर्माण के काम का नींव पत्थर भी रखा। इस सड़क के निर्माण पर 42.12 लाख रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू यातायात के प्रबंध करने के लिए इस इलाके में नई सड़कों का निर्माण का काम बड़े स्तर पर शुरू करवाया जा रहा है। आनंदपुर साहिब हलके के विकास पर करोड़ रुपये खर्च कर दर्जनों पुलों, कम्युनिटी सेंटरों व पक्की गलियों और नालियों का निर्माण करवाया गया है। गांवों में आंबेडकर भवन बनाने के साथ सेहत और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुधार लाने के लिए व्यापक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। सरपंच अपने गांवों में पंचायत सदस्यों के साथ सलाह मशवरा करके विकास के काम करवाएं। राणा केपी सिंह ने कहा कि लोक भलाई स्कीमों का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। जो भी विकास कार्य गांवों में जरूरी हैं, वह तुरंत हमारे ध्यान में लाए जाएं। इस मौके पर एसडीएम गुरविदर सिंह जौहल, उप पुलिस कप्तान रमिदर सिंह काहलों, नायब तहसीलदार जसवीर कौर, बीडीपीओ ईशान चौधरी, एक्सइएन हरजीत सिंह, एक्सईएन हरिदरजीत सिंह भंगू, मेंबर जिला परिषद नरिदर पुरी, मेंबर समिति सोनिया पुरी, मेंबर समिति अजमेर सिंह फौजी, सरपंच गुरनाम सिंह सैनी, एसडीओ प्रभात शर्मा, पूर्व सरपंच तरसेम सिंह मंगूवाल दीवाड़ी, सरपंच तेजा सिंह, सरपंच शीना देवी, सरपंच बलविदर कौर, सरपंच रणजीत सिंह, सरपंच स्वर्रण सिंह, सरपंच रणवीर सिंह, सरपंच प्रेम सिंह, सरपंच परमजीत सिंह बेली, सरपंच सुखदीप सिंह राणा, सरपंच सुनीता मोदगिल, सरपंच परमजीत कौर झज्ज, सरपंच मोहन सिंह भुल्लर व सरपंच रणजीत कौर भाओवाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी