नंगल में 50 लाख से स्थापित होगी डा. भीमराव की प्रतिमा: राणा केपी

नंगल में जल्द 50 लाख की लागत से भारत रतन एवं संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:35 PM (IST)
नंगल में 50 लाख से स्थापित होगी 
डा. भीमराव की प्रतिमा: राणा केपी
नंगल में 50 लाख से स्थापित होगी डा. भीमराव की प्रतिमा: राणा केपी

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल में जल्द 50 लाख की लागत से भारत रतन एवं संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। अगमपुर में भी विशाल अंबेडकर भवन का निर्माण करने के अलावा भरतगढ़ में विशाल कबीर मंदिर बनाया जाएगा। यह बातें पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने दोबेटा गांव में 28.50 लाख की लागत से बने जिम घर का लोकार्पण करने के दौरान कहीं। उन्होंने गांव के गुरु रविदास मंदिर में पहुंचकर मंदिर के लिए पांच लाख का चेक भी भेंट किया। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव आंबेडकर की राष्ट्र प्रगति में सराहनीय भूमिका रही है। उनके बताए रास्तों का सभी को पालन करना चाहिए। डा. आंबेडकर ने ही समाज के दबे कुचले वर्ग के उत्थान के लिए ऐसे प्रयास किए हैं, जिनकी वजह से आज सभी समृद्धि के वातावरण में सुखद जीवन निर्वाह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए दोबेटा गांव में 28.50 लाख की लागत से जिम स्थापित किया गया है । स्पीकर ने कहा कि सभी संगठनों तथा आमजनों को अधिक से अधिक पौधे लगाने में योगदान देना चाहिए। धार्मिक स्थान भी पौधारोपण के लिए उचित जगह उपलब्ध करवाने में सहयोग जारी रखें। पर्यावरण संरक्षण के लिए जारी प्रयासों को प्रोत्साहन देने के मद्देनजर फंडों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम में नगर कौंसिल के चेयरमैन संजय साहनी, नंगल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश नैय्यर, दौलत राम, पूर्व पार्षद विजय कौशल, राकेश मेहता, कपूर सिंह, अशोक राणा, लखबीर लक्की, कैप्टन संतोख सिंह, नंद लाल, सुरेंद्र पम्मा, सतनाम सिंह, एसडीओ विनय कुमार, रोबिन कुमार आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी