अमीर विरासत को संभालने के लिए समाजसेवी संस्थाओं की भूमिका अहम: राणा केपी

समाज सेवा की अमीर विरासत को आने वाली पीढि़यों तक लेकर जाने के लिए समाज सेवी संस्थाओं के किए जा रहे कार्य बेहद प्रशंसनीय हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 11:18 PM (IST)
अमीर विरासत को संभालने के लिए समाजसेवी संस्थाओं की भूमिका अहम: राणा केपी
अमीर विरासत को संभालने के लिए समाजसेवी संस्थाओं की भूमिका अहम: राणा केपी

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: समाज सेवा की अमीर विरासत को आने वाली पीढि़यों तक लेकर जाने के लिए समाज सेवी संस्थाओं के किए जा रहे कार्य बेहद प्रशंसनीय हैं। इस तरह हमारे बच्चे खास तौर पर नई पीढ़ी को जो संदेश ऐसे समारोह के माध्यम से मिलता है, उसके साथ हमारा समाज सेवा का विरसा और अमीर हो रहा है। यह बातें पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित श्री गुरु गोबिद सिंह जी स्पोर्टस एंड कल्चर क्लब मांगेवाल आनंदपुर साहिब के करवाए जा रहे 229 वें हकीम खुशहाल सिंह यादगारी मुफ्त दमा कैंप के दौरान महारानी चंपा देवी सम्मान समारोह के दौरान कहीं। इसमें उन्होंने सास- ससुर की सेवा करने वाली बहुओं सहित कोविड 19 के दौरान जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाने वाले सेहत कर्मचारियों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व और कार्तिक माह की पूर्णिमा वाले दिन आयोजित इस कैंप का उद्देश्य और बढ़ जाता है। इस सम्मान समारोह और कैंप के लिए प्रबंधक बधाई के पात्र है. जिन्होंने श्री गुरु नानक देव जी के जन्म दिन मौके इस कैंप का आयोजन किया। इससे पहले ठाकुर राम लाल पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक हिमाचल प्रदेश ने कहा कि मिन्हास परिवार और उनके सहयोगी पिछले लंबे अर्से से यह कैंप लगा रहे हैं, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। हकीम हरमिदर पाल सिंह मिन्हास ने कहा कि यह कैंप पिछले 229 सालों से हर साल गुरु नानक देव जी के जन्मदिन और कार्तिक माह की पूर्णिमा को लगता है। इस मौके पर जिला योजना कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद्र दसग्रईं, पीआरटीसी के डायरेक्टर कमलदेव जोशी, ब्लाक कांग्रेस प्रधान प्रेम सिंह बासोवाल, जिला कमांडेंट ढिलों, डा. मनिदरजीत कैर, तहसीलदार राम कृष्ण, हरपाल सिंह गंगूवाल, गुरचरन सिंह कटवाल, अमरीक सिंह कटवाल, आत्मा सिंह घट्टीवाल, दमनप्रीत कौर मिन्हास, प्रदीप सिंह मिन्हास, इंद्रजीत कौर, कुलदीप सिंह दयोल, ज्ञानी राम प्रकाश,, कुलदीप सिंह परमार, तेजिदरपाल सिंह, गुरमेज सिंह व राणा रणबहादुर सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी