मंडियों में किसानों की फसल का दाना- दाना खरीदेगी सरकार

पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने कीरतपुर साहिब अनाज मंडी में धान की खरीद शुरू करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 05:29 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 05:29 PM (IST)
मंडियों में किसानों की फसल का दाना- दाना खरीदेगी सरकार
मंडियों में किसानों की फसल का दाना- दाना खरीदेगी सरकार

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने कीरतपुर साहिब अनाज मंडी में धान की खरीद शुरू करवाई। उन्होंने अधिकारियों को अनाज मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हर समय पुख्ता प्रबंध करने की हिदायत की। स्पीकर ने कहा कि अनाज मंडियों में किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। पंजाब सरकार ने मंडियों में किसानों की सुविधा और फसल खरीद के पुख्ता प्रबंध किए हैं। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि जितने समय अनाज मंडियों में किसानों की फसल की आमद रहेगी, उस समय तक मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए सभी प्रबंध मुकम्मल रखे जाएं। उकिसान अनाज मंडियों में सरकार के मापदंडों के अनुसार फसल को सुखाकर लाएं। खरीद एजेंसियों के अधिकारी खरीद, लिफ्टिंग, भुगतान के सभी प्रबंध मुकम्मल रखें, जिससे कि किसानों को कोई परेशानी न आए। रविवार को अनाज मंडी में जसविदर सिंह गांव बंदे माहला द्वारा लाई साठ क्विंटल और रजिदर दास की लाई 70 क्विंटल धान की फसल की खरीद से काम शुरू हुआ। इस मौके पर चेयरमैन मार्केट कमेटी हरबंस लाल मैहंदली, चेयरमैन जिला योजना कमेटी रमेस चंद्र दसग्राई, पीआरटीसी के डायरेक्टर कमलदेव जोशी, चेयर पर्सन जिला परिषद कृष्ण देवी बैंस, नगर पंचायत कीरतपुर साहिब के प्रधान सुरिदरपाल कोड़ा, ट्रक यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह भीरी, बलवीर सिंह बढ्ढल, जिला खुराक और सप्लाई कंट्रोलर सतीवर सिंह, नवीता डीएम मार्कफेड, एएफएसओ अवतार सिंह, आइएफएसओ रोहित शर्मा, सिमरनपाल सिंह इंस्पेक्टर, जसविदर कुमार इंस्पेक्टर मार्केट कमेटी, एमसी तेजवीर सिंह जागीरदार, भुपिदर सिंह, सिमरनजीत सिंह , ठेकेदार गुरचरन सिंह, राणा राम सिंह, आढ़ती प्रीतपाल सिंह, धर्मपाल कौड़ा, गुरदेव सिंह व आढ़ती राजेश भल्ला भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी