स्पीकर राणा केपी सिंह ने बांटे दो करोड़ के चेक

पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने नंगल इलाके में समाज सेवा में अग्रणी संस्थाओं के साथ ही जरूरतमंद लोगों तथा यूथ क्लब को प्रोत्साहन के सहयोग के मद्देनजर दो करोड़ के चेक वितरित किए ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 04:03 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:52 PM (IST)
स्पीकर राणा केपी सिंह ने बांटे दो करोड़ के चेक
स्पीकर राणा केपी सिंह ने बांटे दो करोड़ के चेक

जागरण संवाददाता, नंगल: पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने नंगल इलाके में समाज सेवा में अग्रणी संस्थाओं के साथ ही जरूरतमंद लोगों तथा यूथ क्लब को प्रोत्साहन के सहयोग के मद्देनजर दो करोड़ के चेक वितरित किए । इस दौरान उन्होंने समाज सुधार में योगदान देने वाले संगठनों को सहयोग राशि के चेक भेंट करने के मौके पर कहा कि विगत में कोविड 19 तथा अन्य जरूरत के अवसरों पर इन संगठनों ने समाज सेवा के लिए आगे आकर सेवाएं प्रदान की हैं। इसलिए आर्थिक सहयोग देने के मद्देनजर ग्रांट के चेक वितरित किए गए हैं। उम्मीद है कि आगे भी यह सभी संगठन ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से समाज की सेवा तथा जरूरत के समय अपनी सराहनीय सेवाओं को बरकरार रखेंगे। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र में रिकार्ड विकास के लिए प्रयास जारी हैं। इस समय विधानसभा क्षेत्र में करीब 1000 करोड़ के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इन सभी कार्यों में तेजी को बरकरार रखने के लिए लगातार वचनबद्धता व बिना भेदभाव से काम किया जा रहा है। इस मौके पर नंगल नगर कौंसिल के प्रधान संजय साहनी, नंगल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश नैय्यर, स्पीकर के बेटे एडवोकेट राणा विश्व पाल कंवर, पार्षद दीपक नंदा, सुनील शर्मा, विजय कौशल, सुरेंद्र पम्मा, दौलत राम, लखबीर लक्की, पार्षद सरोज, शिवसेना के जिला प्रधान मुकेश शर्मा बावा, शाम सुंदर संदल, बाबा सेन वेलफेयर सोसाइटी के मनोहर लाल, राकेश अत्री, रविदास मंदिर के प्रतिनिधि दौलत राम , कांग्रेस लीडर अशोक राणा, सीनियर सिटीजन काउंसिल से देव राम धामी, जेएस वालिया, चंदन राणा चिकू आदि सहित विधानसभा क्षेत्र के दूर-दराज गांवों से आए लोग व पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे। शिवसेना ने जताया स्पीकर का आभार उधर शिवसेना के जिला प्रधान मुकेश शर्मा बावा तथा सीनियर लीडर शाम सुंदर संदल ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह की ओर से त्रिवेणी महादेव मंदिर वेलफेयर सोसायटी को दी गई ग्रांट को लेकर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि मंदिर को पांच लाख की ग्रांट का सहयोग मिलने के मद्देनजर अब आने वाले दिनों में धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज की बेहतरी के लिए जारी प्रयासों को तेज किया जा सकेगा। उन्होंने स्पीकर को भरोसा दिलाया है कि शिवसेना पहले की तरह आगे भी समाज को धर्म मार्ग से जोड़े रखने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखेगी।

chat bot
आपका साथी