प्रेस की मजबूती के लिए तेज करने होंगे प्रयास

देश की आजादी में प्रेस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का और ताकत देने के लिए अभी और प्रयास करने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 10:37 PM (IST)
प्रेस की मजबूती के लिए तेज करने होंगे प्रयास
प्रेस की मजबूती के लिए तेज करने होंगे प्रयास

जागरण संवाददाता, रूपनगर: देश की आजादी में प्रेस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का और ताकत देने के लिए अभी और प्रयास करने की जरूरत है। इसमें पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए सरकारों को विशेष प्रयास करने चाहिए, जिससे प्रेस को निष्पक्ष और मजबूत बनाया जा सके। यह बातें विश्व प्रेस आजादी दिवस मौके जिला प्रेस क्लब एसोसिएशन के आनलाइन समागम के दौरान पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने पत्रकारों को वीडियो कांफ्रसिंग में संबोधित करते हुए कीं। उन्होंने कहा कि आजादी के समय के दौरान देश के नेता प्रेस की ताकत को भली भांति समझते थे। इसलिए राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, विपिन चंद्र पाल व पंडित जवाहर लाल नेहरू ने देश की आजादी की लड़ाई दौरान प्रेस की ताकत को पहचाना और जन आंदोलन को कामयाब करने के लिए इसका सहयोग लिया। अब मौजूदा दौर में पत्रकारों पर निष्पक्ष पत्रकारिता करने के लिए कई तरह की चुनौतियां और मुश्किलें पेश आ रही हैंख् जिनको दूर करने के लिए समय- समय की सरकारों को आगे आना चाहिए। पत्रकारों को और ज्यादा सुविधाएं देने की जरूरत है, जिसके कि वह और मजबूती के साथ काम कर सकें। इस मौके प्रेस क्लब एसोसिएशन रूपनगर के प्रधान बहादुरजीत सिंह ने समागम में बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए और स्पीकर राणा केपी सिंह का विशेष धन्यवाद किया। इस दौरान जिला लोक संपर्क अफसर रूपनगर प्रीत कमल अतिरिक्त जिला लोक संपर्क अफसर आनंदपुर साहिब रशिम वर्मा, स्पीकर के मीडिया सलाहकार अमरपाल सिंह बैंस, रूपनगर प्रेस क्लब के प्रधान अजय अग्निहोत्री, प्रेस क्लब नंगल के प्रधान रणबीर सैनी, आनंदपुर साहिब प्रेस क्लब के प्रधान नरिदर शर्मा व कीरतपुर साहिब प्रेस क्लब के प्रधान रोहित बेदी सहित जिले के अलग- अलग स्टेशनों से पत्रकार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी