देश की आजादी में कांग्रेस का सबसे बड़ा योगदान

ब्लाक काग्रेस नंगल ने सोमवार को काग्रेस पार्टी का 135वा स्थापना दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 06:00 AM (IST)
देश की आजादी में कांग्रेस का सबसे बड़ा योगदान
देश की आजादी में कांग्रेस का सबसे बड़ा योगदान

जागरण संवाददाता, नंगल: ब्लाक काग्रेस नंगल ने सोमवार को काग्रेस पार्टी का 135वा स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने कहा कि पार्टी का इतिहास कुर्बानियों से भरा पड़ा है, जबकि देश की सत्ता पर काबिज पार्टी के पास कोई ऐसी पृष्ठभूमि नहीं है, जिससे यह साबित हो सके कि उन्होंने देश की तरक्की में योगदान दिया हो। जैसे वीर सावरकर के नाम पर श्रीलंका के अंदर काले पानी जैसे कारावास व एयरपोर्ट का नाम रखा गया है, उसका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है। पंजाब के हजारों लोगों की शहादत को अनदेखा किया गया है, जिसके मद्देनजर उन्होंने बाकायदा विधानसभा की सात मेंबरी कमेटी बनाकर देश की आजादी के लिए यातनाएं झेल कर शहीद हुए पंजाबियों की लंबी सूची तैयार करवाई है। देश की आजादी में सिवाय कांग्रेस के किसी का भी कौड़ी का योगदान नहीं है। आजादी के बाद भारत की संरचना के लिए बड़ी-बड़ी परियोजनाएं कांग्रेस ने ही स्थापित की हैं, जिनमें शामिल भाखड़ा बाध, पीजीआई चंडीगढ़, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, थापर कालेज, चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे संस्थान हैं जबकि भाजपा का राष्ट्रहित में कोई योगदान नहीं है। कार्यक्त्रम की शुरुआत में काग्रेस के विभिन्न नेताओं ने दावा किया की इलाके का विकास केवल मात्र काग्रेस पार्टी के शासन में हुआ है विकास बनाम विनाश होगा कौंसिल का चुनावी मुद्दा

नगर कौंसिल चुनाव पर स्पीकर ने पार्टी वर्कर्स से एकजुटता का आह्वान किया व कहा कि अभी तक किसी का भी टिकट फाइनल नहीं हुआ है। ऐसे में सभी दावेदार गुटबाजी से विवाद पैदा करने के बजाय पार्टी की एकजुटता को बरकरार रखें। इस बार चुनाव का मुद्दा विकास बनाम विनाश होगा।

मदन मोहन मित्तल ही भाजपा के एकमात्र लीडर

पीएसीएल फैक्ट्री के निजीकरण पर राणा केपी ने कहा कि शोर मचाने वाले भाजपा के लोग पहले अपने पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल से पूछें कि उन्होंने पिछले समय में अपनी सरकार के दौरान दो बार पीएसीएल बेचने का प्रयास क्यों किया था। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में इस समय कोई लीडर नहीं है, बल्कि मदन मोहन मित्तल ही भाजपा के एकमात्र लीडर हैं। पिछली सरकार के समय एनएफएल के विरुद्ध बेवजह धरना देकर ट्रक आपरेटर्स का कारोबार प्रभावित किया गया था जिसके चलते एनएफएल को हुए नुकसान को देखते हुए माननीय हाईकोर्ट ने नंगल ट्रक यूनियन पर सवा करोड़ का लगाया था, जिसमें से उनके शासन की मौजूदा ट्रक यूनियन ने 35 लाख की धनराशि जुर्माने के रूप में अदा की है। कार्यक्रम के दौरान यह भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में ब्लॉक काग्रेस नंगल के प्रधान संजय साहनी, स्पीकर के सुपुत्र राणा विश्व पाल कंवर, ट्रक यूनियन प्रधान प्यारा सिंह जसवाल, रमेश दसग्राईं, कृष्णा देवी बैस, अशोक सैनी, इंदू बाला, विजय कौशल, प्रताप सैनी, वीना ऐरी, सोनिया सैनी, राकेश नैयर, सुरेंद्र पम्मा, प्रेम वासोवाल, उमाकात शर्मा, पंडित गुरदास राम, आरएस राणा, गुरुदेव चब्बा, रामपाल मनन, टोनी सहगल, अशोक पुरी, दीपक नंदा, तरसेम मट्टू, अश्वनी आजाद, राजीव वर्मा, हरपाल भसीन, अशोक राणा आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी