महावीर ड्रामाटिक क्लब ने पूजा कर शुरू की रामलीला

नवरात्र के दिनों में मर्यादा पुरुषोतम प्रभु श्री राम के दिव्य ग्रंथ श्रीरामचरित मानस के नाटकीय मंचन का शुभारंभ कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 05:05 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 05:05 PM (IST)
महावीर ड्रामाटिक क्लब ने पूजा कर शुरू की रामलीला
महावीर ड्रामाटिक क्लब ने पूजा कर शुरू की रामलीला

जागरण संवाददाता, नंगल: नवरात्र के दिनों में मर्यादा पुरुषोतम प्रभु श्री राम के दिव्य ग्रंथ श्रीरामचरित मानस के नाटकीय मंचन का शुभारंभ कर दिया गया है। पुराना गुरुद्वारा क्षेत्र में महावीर ड्रामाटिक क्लब के मंचन का उद्घाटन नगर कौंसिल नंगल के चेयरमैन संजय साहनी ने किया। उन्होंने रंग कर्मियों से कहा कि सभी पूर्ण पवित्रता से रामलीला का मंचन करें, ताकि हम अपनी नई पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ सकें। इस अवसर पर पंडित राजेंद्र प्रसाद शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के बीच राम लीला को शुरू करवाते हुए रंग कर्मियों से कहा कि इस मंचन के माध्यम से ही हम नई पीढ़ी को प्रभु श्रीराम के दर्शकों से जोड़ सकते हैं। कार्यक्रम में श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान रमेश गुलाटी, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट नंगल के ट्रस्टी डा. सोम दत्त पाठक, अवतार राणा, देस राज राणा, संदीप पाठक, विशाल संदल, अशोक महाजन, आनंद संदल, रूबल, अविनाश नेगी, वीरइंद्र सूरी, डा. रोहित संदल, हैप्पी, अनु शर्मा, वेद प्रकाश, बबलू, गुरदेव पुरी, विक्रम शौकर आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी