मर्यादा पुरुषोतम प्रभु श्रीराम की जीवन लीलाओं का किया मंचन

भगवान श्री राम के जीवनकाल पर आधारित दिव्य ग्रंथ श्री रामचरित मानस का नाटकीय मंचन श्रीराम लीला शहर में विभिन्न स्थानों पर मंगलवार रात्रि हर्षोल्लास से शुरू हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 04:31 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 04:31 PM (IST)
मर्यादा पुरुषोतम प्रभु श्रीराम की जीवन लीलाओं का किया मंचन
मर्यादा पुरुषोतम प्रभु श्रीराम की जीवन लीलाओं का किया मंचन

जागरण संवाददाता, नंगल: भगवान श्री राम के जीवनकाल पर आधारित दिव्य ग्रंथ श्री रामचरित मानस का नाटकीय मंचन श्रीराम लीला शहर में विभिन्न स्थानों पर मंगलवार रात्रि हर्षोल्लास से शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में एमपी कोठी कस्बे में श्री राम आर्ट क्लब के श्रीराम लीला मंचन का उद्घाटन सोशल वर्कर बलविदर बाली ने करते हुए मंचन का आयोजन पूर्ण पवित्रता से करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में क्लब के प्रधान जुगल किशोर ने कहा कि आज समाज में जरूरत है मर्यादा पुरुषोतम प्रभु श्री राम के आदर्शो पर चलने की, क्योंकि समाज में अनगिनत कुरीतियां व्याप्त हो जाने से चारों तरफ अशांति व परेशानी भरा वातावरण बना हुआ है। उन्होंने सभी को श्रीराम चरित मानस में बताए धर्म मार्ग व मर्यादाओं का क्रियात्मक रूप से अनुसरण करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर क्लब के सचिव सतीश बाऊ, विनोद कुमार,नंद लाल, मुकेश कुमार, संजय कुमार, आधु, लखबीर, हनी, ईशु पटवारी आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी