बारिश ने बिगाड़ी राष्ट्रीय उच्च मार्ग की हालत, ट्रैफिक प्रभावित

इलाके में बुधवार तड़के से शुरू हुई बारिश ने सड़क मार्गों की हालत बिगाड़ दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 08:46 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 08:46 PM (IST)
बारिश ने बिगाड़ी राष्ट्रीय उच्च मार्ग की हालत, ट्रैफिक प्रभावित
बारिश ने बिगाड़ी राष्ट्रीय उच्च मार्ग की हालत, ट्रैफिक प्रभावित

सुभाष शर्मा, नंगल: इलाके में बुधवार तड़के से शुरू हुई बारिश ने सड़क मार्गों की हालत बिगाड़ दी है। दशकों पहले बने नहरों के तंग पुलों पर पानी जमा हो जाने से पैदल चलने वाले लोग जहां परेशान दिखे, वहीं राष्ट्रीय उच्च मार्ग के रास्ते आते कई जगहों पर भी महीनों से पड़े गढ्डों में पानी भर जाने से ट्रैफिक भी प्रभावित रहा। सिविल अस्पताल के आगे से गुजरते मार्ग तथा ट्रक यूनियन के समक्ष निर्माणाधीन फोरलेन फ्लाईओवर के पास पड़े गड्ढों में पानी भर गया। इसके अलावा नार्दन रेलवे के सी 88 फाटक पर भी जलभराव की समस्या से वाहन चालक तथा पैदल चलने वाले लोग बेहद परेशान दिखे। उधर नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट तथा श्मशानघाट के आगे से निकलने वाली सड़क पहले ही गढ्डों में तबदील है। अब बारिश के पानी की निकासी की समस्या के कारण सड़क कीचड़ से भर गई है। बस स्टैंड तथा ट्रक यूनियन के आसपास के इलाके से निकल कर आगे बढ़ना लोगों के लिए चुनौती बना हुआ है। बुधवार को गढ्डों भरे मागरें के कारण दिन भर नंगल डैम के आसपास ट्रैफिक जाम की समस्या भी बनी रही।

लग रहा जाम, जल्द करवाई जाए मरम्मत दूर प्रातों सहित पीजीआइ चंडीगढ जाने के लिए रोगियों सहित वाहन चालक वाहन इन्हीं रास्तों का प्रयोग करते हैं। बारिश के दौरान पानी की निकासी न होने के कारण अंतरराज्यीय ट्रैफिक प्रभावित होता है। अजौली मोड़ व्यापार मंडल के प्रधान प्रवीन द्विवेदी, समाज सेवक अनिल अग्रवाल, विनोद पराशर, प्रमोद कुमार, महेंद्र सिंह ने डीसी रूपनगर व एसडीएम कन्नू गर्ग से माग उठाई है कि जल्द नंगल में बस स्टैंड के आसपास से गुजरने वाले सड़क मागरें की दयनीय हालत को सुधारा जाए, क्योंकि इन जर्जर मागरें के कारण ही हाईवे पर रुक रुककर जाम लग रहा है। जल्द शुरू करवाएंगे काम : एसडीएम वहीं इस बारे में एसडीएम कन्नू गर्ग ने कहा कि दो दिन बाद सड़कों की हालत सुधारने के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सिविल अस्पताल के आगे वाले मार्ग को इंटरलाकिंग टाइल से बनाने की योजना है। अन्य जगहों पर भी समस्या को खत्म करने के लिए खुद नंगल आकर जायजा लेंगी।

chat bot
आपका साथी