ठेका मुलाजिमों को जल्द पक्का करे प्रदेश सरकार: लुभाया

पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर्स संयुक्त फ्रंट के आह्वान पर पीडल्ब्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन पंजाब की ब्रांच नूरपुरबेदी की बैठक प्रधान राम लुभाया की अगुआई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:23 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 04:23 PM (IST)
ठेका मुलाजिमों को जल्द पक्का करे प्रदेश सरकार: लुभाया
ठेका मुलाजिमों को जल्द पक्का करे प्रदेश सरकार: लुभाया

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर्स संयुक्त फ्रंट के आह्वान पर पीडल्ब्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन पंजाब की ब्रांच नूरपुरबेदी की बैठक प्रधान राम लुभाया की अगुआई में हुई। बैठक में यूनियन के प्रांतीय नेता व जिलाध्यक्ष कर्म सिंह जेतेवाल विशेष रूप से पहुंचे, जिन्होंने कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन द्वारा की जा रही दो दिवसीय हड़ताल को समर्थन देने का एलान किया। इस मौके पर राम लुभाया द्विवेदी ने कहा कि वह मुलाजिमों की हड़ताल को हर पक्ष से सहयोग देंगे । उन्होंने मांग की कि पंजाब सरकार कांट्रैक्ट वर्करों, ठेका आधारित मुलाजिमों, एडहाक और आऊटसोर्स व अन्य किसी भी प्रकार से कार्य करने वाले मुलाजिमों को बिना शर्त रेगुलर करे। यूनियन नेता जगतार सिंह व नरिदर कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार पे कमिशन की रिपोर्ट में पाई जा रही समूह कमियों को दूर करे। अगर सरकार ने मुलाजिमों की मांगों को पूरा नहीं किया, तो नौ से 5 अगस्त तक संपूर्ण तौर पर हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर जगतार सिंह, पाल चंद, नरिदर कुमार, रमेश कुमार, मनोहर लाल व बरिदर कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी