नूरपुरबेदी से राज्य स्तरीय रैली में शामिल होने के लिए मुलाजिमों का जत्था रवाना

संवाद सहयोगी नूरपुरबेदी पंजाब यूटी व मुलाजिम पेंशनर्स संयुक्त फ्रंट की आज पटियाला में होन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:31 PM (IST)
नूरपुरबेदी से राज्य स्तरीय रैली में शामिल होने के लिए मुलाजिमों का जत्था रवाना
नूरपुरबेदी से राज्य स्तरीय रैली में शामिल होने के लिए मुलाजिमों का जत्था रवाना

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: पंजाब यूटी व मुलाजिम पेंशनर्स संयुक्त फ्रंट की आज पटियाला में होने वाली प्रदेश स्तरीय रैली में शामिल होने के लिए नूरपुरबेदी से मुलाजिमों का जत्था रवाना हुआ। यूनियन नेता कर्म सिंह जेतेवाल की अगुवाई में रवाना हुए जत्थे में शामिल संगठन के नेता वेद प्रकाश, राम लुभाया, पाल चंद व इकबाल सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार लंबे समय से मुलाजिमों की मांगों को अनदेखा कर रही है। उन्होंने मांग की कि विभिन्न स्कीमों पर ठेका प्रणाली के तह कार्य कर रहे मुलाजिमों को तुरंत पूरे ग्रेड सहित रेगुलर कर पे करीश्न की रिपोर्ट को भी लागू किया जाए। इसके अलावा पुरानी पेंशन स्कीम का बहाल कर मुलाजिमों को कम से कम वेतन के दायरे में भी लाया जाए। इस मौके पर चरणजीत सिंह, मनीष कुमार, जगत राम, जस्सी, जरनैल सिंह व रजिदर सिंह आदि भी उपस्थित थे।

राशन लेकर दिल्ली रवाना हुए नौजवान

वहीं चमकौर साहिब में गांव बस्सी गुज्जरां के नौजवान किसान राशन से भरा एक ट्रक व पानी लेकर दिल्ली रवाना हुए। इस मौके पर रमन धारनी सुखवीर सिंह सुक्खा मल्ली, जुझार सिंह, रणदीप सिंह, करनवीर सिंह, शरन मावी, कुलवंत सिंह तुंग प्रधान बट्ठा मालिक एसोसिएशन, सरपंच जसवंत सिंह लाडी ने बताया कि गांव से पहले भी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन दौरान चल रहे लंगरों के लिए राशन भेजा जा चुकी है। अब टिक्करी बार्डर पर 1200 पेटी पीने वाले पानी की, दस क्विंटल चीनी, ढाई क्विंटल दाल, दस क्विंटल आटा व एक क्विंटल चावल भेजे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी