सतलुज दरिया में डूबे युवक का शव पांच दिन बाद मिला

जागरण संवाददाता नंगल नंगल डैम के डाउन स्ट्रीम पर बाबा मंदिर के घाट पर गत 23 सितंबर बुधवार शाम को डूबे 20 वर्षीय कर्ण का शव रविवार को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:31 PM (IST)
सतलुज दरिया में डूबे युवक का शव पांच दिन बाद मिला
सतलुज दरिया में डूबे युवक का शव पांच दिन बाद मिला

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल डैम के डाउन स्ट्रीम पर बाबा मंदिर के घाट पर गत 23 सितंबर बुधवार शाम को डूबे 20 वर्षीय कर्ण का शव रविवार को मिला। पिछले चार दिन से गोताखोर दरिया के चप्पे-चप्पे पर करण की तलाश कर रहे थे, लेकिन शव बाध से करीब पाच किलोमीटर आगे जाकर बेला ध्यानी गाव में एक लकड़ी के पुल के पास से बरामद हुआ है। गाव में दरिया किनारे शव को देखकर लोगों ने इसकी सूचना करण को ढूंढ रहे उसके परिजनों तक पहुंचाई जिसके बाद रविवार सायं चार बजे मौके पर पहुंचे कर्ण के परिवार वालों ने शव की पहचान कर उसे संस्कार के लिए ले गए। बता दें कि गत बुधवार से 20 वर्षीय कर्ण अपने घर में धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के बाद पूजा सामग्री को विसर्जित करने के लिए सतलुज दरिया के रास्ते पर बने बाबा ऊधो मंदिर के घाट पर गया था। वहां पैर फिसलने के कारण वह सतलुज दरिया के उफान में समा गया। इससे पहले भी अनदेखी व सुरक्षा के इंतजामों के अभाव वाले इस जर्जर घाट पर कई लोग डूब चुके हैं। जरूरत महसूस की जा रही है कि एनएफएल, पंजाब सरकार के नंगल नगर कौंसिल जैसे बड़े संस्थान यहां जर्जर घाट पर भी अपने सीएसआर कार्यक्रमों के अंतर्गत जरूरी इंतजाम करें।

chat bot
आपका साथी