अगमपुर मेन रोड पर 4 घंटे जाम लगाकर किसान विरोधी विधेयक का किया विरोध

संवाद सहयोगी आनंदपुर साहिब गगनदीप सिंह राणा की अगुवाई में गांव अगमपुर वासियों ने मेन रोड पर 4 घंटे मेन रोड जाम लगाकर किसान विरोधी विधेयक का विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:10 PM (IST)
अगमपुर मेन रोड पर 4 घंटे जाम लगाकर किसान विरोधी विधेयक का किया विरोध
अगमपुर मेन रोड पर 4 घंटे जाम लगाकर किसान विरोधी विधेयक का किया विरोध

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब

गगनदीप सिंह राणा की अगुवाई में गांव अगमपुर वासियों ने मेन रोड पर 4 घंटे मेन रोड जाम लगाकर किसान विरोधी विधेयक का विरोध किया। इस मौके पर शिवसेना जिला प्रधान नितिन नंदा भी विशेष तौर पर हाजिर हुए। गगनदीप सिंह राणा एवं नितिन नंदा ने कहा कि इन विधेयकों की आड़ में केंद्र की मोदी सरकार सरमायदारों को लाभ देना चाहते हैं। यह कानून किसान विरोधी है। इसके चलते किसान तबाह हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे सभी कारोबार भी प्रभावित होंगे। इसलिए किसानों के हितों को देखते हुए इन विधेयक को वापिस लेना चाहिए। इस मौके पर हरदीप सिंह राणा, लक्की राणा, जिदरपाल सोनू, विक्रम राणा ,केशव राणा, सुरिदर चौहान, बबलु राणा, उदेश राणा, राम कुमार शर्मा, जयमल सिंह भड़ी, उद्देश राणा, लाला महरौली, उजागर सिंह सरपंच गरा उपस्थित थे।

बलविदर

chat bot
आपका साथी