रक्त को तरसते लोग अगर समाजसेवी संस्थाएं न आती आगे

जागरण संवाददाता रूपनगर जिला रूपनगर में समाजसेवा में कई संस्थाएं अव्वल हैं। लेकिन कोरोना सं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:02 PM (IST)
रक्त को तरसते लोग अगर समाजसेवी संस्थाएं न आती आगे
रक्त को तरसते लोग अगर समाजसेवी संस्थाएं न आती आगे

जागरण संवाददाता, रूपनगर

जिला रूपनगर में समाजसेवा में कई संस्थाएं अव्वल हैं। लेकिन कोरोना संकट में रक्तदानियों का जो जज्बा देखने को मिला वो काबिलेतारीफ है। जिले में जब अप्रैल में कोरोना संकट ने जोर पकड़ना शुरू किया तो एकदम रक्तदान कैंप बंद हो गए। तब समाजसेवी संस्थाएं आगे आईं और रक्तदानियों को घरों से ब्लड बैंक तक लाने का क्रम शुरू हुआ। पंजाब सरकार के ब्लड ट्रांस्फ्यूजन विभाग की विशेष ब्लड मोबाइल बस का भी इसमें अहम योगदान रहा। लेकिन इन दिनों ये बस खराब खड़ी है और स्वास्थ्य विभाग इसे जल्द ठीक करवाने में गंभीरता नहीं दिखा रहा। अब कोरोना संकट के बीच रक्तदानियों तक पहुंच बनाना अनिवार्य हो गया है। अभी भी ब्लड बैंक को नियमित तौर पर ब्लड कैंपों और स्वेच्छिक रक्तदानियों की जरूरत है।

बाक्स जिले में अप्रैल से लेकर अब तक 1234 यूनिट रक्त जिले में एकत्र किया गया है। स्वास्थ्य के ब्लड बैंक के लिए ये रक्त एकत्र करना आसान नहीं था। ये आसान समाजसेवी संस्थाओं के जरिये आसान हुआ है। शुरूआती दौर में जिला यूथ क्लबज तालमेल कमेटी रूपनगर ने प्रयास किया और रक्तदानियों को ब्लड बैंक तक लाए और रिकार्ड रक्तदान करवाया। 757 यूनिट रक्त अकेले जिला यूथ क्लबज तालमेल कमेटी के खाते से ब्लड बैंक में आया। जोकि कुल रक्तदान का आधे से भी ज्यादा है।

बाक्स

संस्था का नाम ब्लड यूनिट जिला यूथ क्लबज तालमेल कमेटी रूपनगर 757

संत निरंकारी चेरीटेबल फाउंडेशन रूपनगर 172

शहीद सिपाही परगन सिंह यूथ क्लब मटौर 67

भारत विकास परिषद रूपनगर 60

आवाज सोसायटी बलाचौर 53

रोपड़ यूथ क्लब 36

यूथ कांग्रेस जिला रूपनगर 33

सभ्याचार एंड समाज भलाई क्लब इलाका घाड़ 25

फ्रेंड्स क्लब रूपनगर 20

नयना जीवन ज्योति क्लब रूपनगर 11

अजय अग्निहोत्री, रूपनगर

chat bot
आपका साथी