आइसोलेट मरीजों के लिए सौंपी हेल्थ किट

जागरण संवाददाता रूपनगर रूपनगर जिले में घरों पर आइसोलेट कोरोना मरीजों के लिए पंजाब सरकार के मिशन फतेह के तहत जिला प्रशासन ने ऑक्सीमीटर वाली विशेष हेल्थ किट मुहैया करवाई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:06 PM (IST)
आइसोलेट मरीजों के लिए सौंपी हेल्थ किट
आइसोलेट मरीजों के लिए सौंपी हेल्थ किट

जागरण संवाददाता, रूपनगर: रूपनगर जिले में घरों पर आइसोलेट कोरोना मरीजों के लिए पंजाब सरकार के मिशन फतेह के तहत जिला प्रशासन ने ऑक्सीमीटर वाली विशेष हेल्थ किट मुहैया करवाई है। मरीजों को ये किट स्वास्थ्य विभाग बांटेगा। स्वास्थ्य विभाग को यह स्वास्थ्य किट शुक्रवार को विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह ने सौंपी। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर सोनाली गिरी भी मौजूद थीं। जिले में घरों में आइसोलेट कोरोना मरीजों के पास ऑक्सीजन जांचने के लिए आक्सीमीटर नहीं थे। इस बारे में सर्वे हाल ही में डीसी सोनाली गिरी ने करवाया था। इस पर विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह ने कामना की कि पंजाब ही नहीं देश और दुनिया में कोरोना के मरीजों की सेहतयाबी जल्द से जल्द हो। उन्होंने लोगों को अपील की कि घर से निकलते वक्त मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। फिजिकल डिस्टेंसिग रखें और अस्वस्थ होने पर तुरंत डाक्टर के पास अपनी जांच करवाएं। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. एचएन शर्मा, डॉ. भीम सैन, नगर सुधार सभा के चेयररैन सुखविदर सिंह विस्की, प्रदेश सचिव पोमी सोनी, गुरिदरपाल सिंह बिल्ला, राजेश्वर लाली, जगदीश काजला भी मौजदू थे।

chat bot
आपका साथी