किसानों को गुमराह न करें कांग्रेस और शिअद : चिरांशु

जागरण संवाददाता रूपनगर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सचिव चिरांशु रतन ने कहा कि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:53 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:53 PM (IST)
किसानों को गुमराह न करें कांग्रेस और शिअद : चिरांशु
किसानों को गुमराह न करें कांग्रेस और शिअद : चिरांशु

जागरण संवाददाता, रूपनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सचिव चिरांशु रतन ने कहा कि केंद्र सरकार के खेती बिल किसानों को दिया गया सुनहरा उपहार है। दुर्भाग्य से कुछ दल गलत नीतियों के तहत अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। किसान अधिनियम के तहत किसानों की आय में वृद्धि होगी। देश का किसान जहां चाहे अपनी फसल बेच सकता है। मध्यस्थ की भूमिका को अस्वीकार करने से किसान का श्रेय उसके पास जाएगा।

चिरांशु ने कहा कि तीनों कानूनों में ेसा कुछ भी नहीं लिखा गया है जिससे किसानों को कोई असुविधा हो या उनके अधिकारों का हनन हो। पंजाब सरकार और शिरोमणि अकाली दल पंजाबी गायकों को प्रायोजित करके गलत नीतियों के माध्यम से राज्य में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हक हलाल कमाने वाला कोई भी किसान अपना ट्रैक्टर नहीं जला सकता। केंद्र सरकार देश की मिट्टी में सोना उगाने वाले किसान को नुकसान नहीं पहुंचा सकती है। बंद करवाने की राजनीति करने वालों को पूरे देश के लोगों ने खारिज कर दिया है।

chat bot
आपका साथी