पंजाब पुलिस ने लंगर लगाया, मास्क भी बांटे

डीएसपी आनंदपुर साहिब रमिदर सिंह काहलों के नेतृत्व में थाना कीरतपुर साहब की पुलिस द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित लंगर लगाया गया तथा बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क भी वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:36 PM (IST)
पंजाब पुलिस ने लंगर लगाया, मास्क भी बांटे
पंजाब पुलिस ने लंगर लगाया, मास्क भी बांटे

जागरण टीम, रूपनगर, कीरतपुर साहिब: डीएसपी आनंदपुर साहिब रमिदर सिंह काहलों के नेतृत्व में थाना कीरतपुर साहब की पुलिस द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित लंगर लगाया गया तथा बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क भी वितरित किए गए। इस दौरान डीएसपी रमिदर सिंह काहलों ने बताया कि उन्हें गर्व है के श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर लंगर लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आम जनता कोरोना बीमारी को हल्के में लेते हुए बिना मास्क घूम रही है, जो चिता का विषय है। बचाव हेतु पंजाब पुलिस लगातार लोगों को मास्क बांट कर जागरूक कर रही है। इस दौरान थाना प्रभारी हरकीरत सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज जसपाल सिंह, एएसआई अंग्रेज सिंह, एएसआई केवल सिंह, एएसआई बलवीर चंद, मुंशी प्रदीप शर्मा, मुख्त्यार सिंह, कमलजीत सिंह, हरजिदर सिंह, पवनदीप सिंह, गुरमेल सिंह, विजय कुमार मेहंदली , कस्तूरी लाल, रोशन लाल आदि पुलिस मुलाजिम उपस्थित थे। धार्मिक दीवान में संगत ने लिया वाणी का आनंद संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: गुरु नानक देव जी का आगमन पर्व क्षेत्र में बहुत श्रद्धा भावना और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके गुरुद्वारा साहिबान में श्री अखंड पाठ साहिब के पाठ के भोग डाले गए और सजे दीवान में संगतों ने वाणी का आनंद माना। आगमन पर्व पर संगत ने विभिन्न पकवानों के लंगर लगाए । गुरुद्वारा श्री कत्लगढ़ साहिब और गुरुद्वारा श्री गढ़ी साहिब में संगत अमृत समय से ही माथा टेकने के लिए पहुंचनी शुरू हो गई थीं। इस मौके पर समूह गुरुद्वारा साहिबान में गुरु का लंगर अटूट बरताया गया। इस मौके पर मैनेजर भाई नत्था सिंह, राजिदर सिंह,मनजीत सिंह, हेड ग्रंथी ज्ञानी मेजर सिंह व भाई नरिदर सिंह सोलखियां भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी