किसानों के हित में हैं पंजाब सरकार के पास किए कृषि बिल : बिल्ला

रूपनगर प्रदेश सरकार ने विधानसभा के विशेष सेशन के दौरान जो चार कृषि बिल पास किए हैं वह किसानों सहित खेत मजदूरों व उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी साबित होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 02:55 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:04 AM (IST)
किसानों के हित में हैं पंजाब सरकार के पास किए कृषि बिल : बिल्ला
किसानों के हित में हैं पंजाब सरकार के पास किए कृषि बिल : बिल्ला

संवाद सहयोगी, रूपनगर : प्रदेश सरकार ने विधानसभा के विशेष सेशन के दौरान जो चार कृषि बिल पास किए हैं, वह किसानों सहित खेत मजदूरों व उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी साबित होंगे। यह बातें पंजाब राज्य पिछड़ा श्रेणी आयोग के वाइस चेयरमैन एवं प्रदेश कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के चेयरमैन डा. गुरिदरपाल सिंह बिल्ला ने कहीं।

उन्होंने कहा कि यह बिल किसानों व खेत मजदूरों को केंद्र के पास किए गए कृषि सुधार कानूनों से होने वाले नुकसान से भी बचाएंगे। यह बिल सुनिश्चित बनाता है कि गेहूं या धान की बिक्री या खरीद उस वक्त तक योग्य नहीं समझी जाएगी, जब तक कि इसकी अदा की जाने वाली कीमत एमएसपी के बराबर या उससे अधिक नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी