दो घंटे बंद रखा नंगल बस स्टैंड

पंजाब रोडवेज व पनबस कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने शुक्रवार को राज्य स्तरीय संयुक्त एक्शन कमेटी के कार्यक्रम के अंतर्गत बस स्टैंड पर रोष प्रदर्शन किया ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:37 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:37 PM (IST)
दो घंटे बंद रखा नंगल बस स्टैंड
दो घंटे बंद रखा नंगल बस स्टैंड

जागरण संवाददाता, नंगल: पंजाब रोडवेज व पनबस कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने शुक्रवार को राज्य स्तरीय संयुक्त एक्शन कमेटी के कार्यक्रम के अंतर्गत बस स्टैंड पर रोष प्रदर्शन किया । यूनियन के प्रधान सुनील कुमार की अध्यक्षता में किए रोष प्रदर्शन में सुबह 10 से लेकर दोपहर 12 बजे तक बस अड्डे को बंद रखकर कर्मचारियों ने नारेबाजी की। अध्यक्ष सुनील कुमार तथा कोषाध्यक्ष राम दयाल ने कहा कि राज्य के पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के ओएसडी के साथ हुई बैठक में सारी जायज मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया गया था , जिसके चलते राज्यव्यापी संघर्ष कमेटी ने अपनी हड़ताल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब नए बने मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। इसके मद्देनजर 29 सितंबर को की जाने वाली हड़ताल अब 11 अक्टूबर को की जाएगी। यदि उस दिन तक मांगों को हल नहीं किया गया, तो अनिश्चितकाल के लिए संघर्ष शुरू कर दिया जाएगा, जिससे उत्पन्न परिणामों की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। रोष प्रदर्शन में अमरजीत सिंह, अमरजीत सिंह भट्टी, कुलबीर सिंह, कर्ण पाल सिंह, सुखजिदर सिंह, राम पाल, सतनाम सिंह, हरभजन सिंह, सुच्चा सिंह, राज कुमार, जगबीर सिंह आदि ने भी रोष प्रदर्शन में शामिल होकर पंजाब सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। बस अड्डे के बाहर लगा रहा जाम उधर पंजाब रोडवेज के कांट्रैक्ट कर्मचारियों की हड़ताल के चलते दो घंटे तक बस अड्डे को बंद रखे जाने के चलते बाहर से निकलते मार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। हड़ताल की पूर्व में जानकारी होने के बावजूद नगर प्रशासन की ओर से ऐसा कोई इंतजाम नहीं किया गया जिसके तहत निजी कंपनियों व अन्य बसों को कहीं खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाती। सुबह निजी कंपनियों की बसें एसडीएम ऑफिस के बाहर से निकलते मार्ग पर खड़ी रहने के चलते करीब एक घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। जाम के कारण नंगल भाखड़ा मार्ग तथा ट्रक यूनियन के आसपास लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

chat bot
आपका साथी