ठेका मुलाजिमों का धरना दूसरे दिन भी जारी

ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा (पंजाब) ने ठेका मुलाजिमों को रेगुलर करने की मांग लेकर दो दिन की सामुहिक छुट्टी लेकर विभागों के काम का मुकम्मल बायकाट किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:56 PM (IST)
ठेका मुलाजिमों का धरना दूसरे दिन भी जारी
ठेका मुलाजिमों का धरना दूसरे दिन भी जारी

जागरण संवाददाता, रूपनगर: ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा (पंजाब) ने ठेका मुलाजिमों को रेगुलर करने की मांग लेकर दो दिन की सामुहिक छुट्टी लेकर विभागों के काम का मुकम्मल बायकाट किया। इसके तहत दूसरे दिन बुधवार को भी पंजाब रोडवेज, पनबस कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब और पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों ने बस स्टैंड बंद कर रोष प्रदर्शन किया । रूपनगर बस स्टैंड में ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चो के राज्य नेता कुलविदर सिंह व डिपो प्रधान कुलवंत सिंह ने कहा कि कैप्टन सरकार समूह विभागों के हर तरह के ठेका मुलाजिमों को रेगुलर करने का वादा कर सत्ता में आई थी, पर अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है। विभागों के पुनर्गठन के नाम पर एक लाख के करीब पदों को खत्मा कर दिया है। सरकार खजाना खाली होने और कानूनी अड़चनों का बहाना बनाकर ठेका मुलाजिमों को पक्का करने के वादे से लगातार भाग रही है। इसके विरोध में आने वाले दिनों में कैप्टन सरकार के मंत्रियों और विधायकों के गांवों व शहरों में आने पर काले झंडों से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वर्कशाप प्रधान बहादुर सिंह ने कहा कि पनबस और पीआरटीसी की तीन दिवसीय हड़ताल के संबंध में पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कल चंडीगढ़ में यूनियन की बैठक बुलाई है, जिसके कारण सरकार के पुतले फूंकने का प्रोग्राम स्थगित किया गया है। यदि सरकार ने बैठक में हल न निकाला, तो यूनियन पुतले फूंकने समेत नौ व 10 अगस्त की हड़ताल कर मुख्य मंत्री पंजाब या कांग्रेस के पंजाब प्रधान को घेरने समेत तीखा संघर्ष करेगी। इस मौके पर सतविदर सिंह, सुखजीत सिंह, हरदीप सिंह व बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी