पनबस कर्मियों ने चार घंटे बंद किया बस स्टैंड

पंजाब रोडवेज के पनबस कर्मचारियों के संगठन ने मंगलवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सरकार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:56 PM (IST)
पनबस कर्मियों ने चार घंटे बंद किया बस स्टैंड
पनबस कर्मियों ने चार घंटे बंद किया बस स्टैंड

जागरण संवाददाता, नंगल: पंजाब रोडवेज के पनबस कर्मचारियों के संगठन ने मंगलवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सरकार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया।कामकाज ठप रखकर नारेबाजी करने के दौरान प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने करीब चार घंटे तक बस अड्डे को ताला लगाकर बंद करके रखा। इस वजह से निजी कंपनियों की बसें बस स्टैंड के अंदर नहीं आ सकीं। परिणामस्वरूप जहां राष्ट्रीय उच्च मार्ग के रास्ते लगातार ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही , वहीं लोग व यात्री भी गंतव्य तक पहुंचने के लिए इधर-उधर दौड़ धूप कर परेशानी में रहे। जाम के कारण ट्रक यूनियन व चौक राजीव गांधी चौक तथा पेट्रोल पंप के आसपास इस कद्र वाहन जाम में फंसे रहे कि उन्हें काफी देर तक रेंगते हुए आगे बढ़ना पड़ा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस भी जद्दोजहद करती नजर आई, लेकिन बस स्टैंड के आगे जगह तंग होने के चलते काफी देर तक यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा। उधर रोष प्रदर्शन के दौरान पंजाब रोडवेज बस कांट्रैक्ट वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार ने कांट्रैक्ट कर्मचारियों को पक्का करने के लिए कैबिनेट की पहली बैठक में फैसला लेने की बात कही थी, पर आज तक कर्मचारियों के हालात पिछली सरकार जैसे ही बने हुए हैं। अब नौ से 11 अगस्त तक तीन दिन के लिए पूर्ण हड़ताल करने की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री का घेराव भी किया जाएगा तथा 15 अगस्त को मुख्यमंत्री जहां भी ध्वज फहराएंगे, वहां प्रदर्शनकारी काले झंडों के साथ रोष प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। रोष प्रदर्शन में कुलविदर सिंह, बलविदर सिंह, दीपक कुमार, जितेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम लाल, पवन कुमार, सुनील कुमार , राम दयाल, लखबीर सिंह व महेंद्र सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी