साइक्लिग एसोसिएशन ने कोरोना के खिलाफ किया जागरूक

साइक्लिंग एसोसिएशन की ओर से लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने के लिए एक विशेष मुहिम चलाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 05:14 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 05:14 PM (IST)
साइक्लिग एसोसिएशन ने कोरोना के खिलाफ किया जागरूक
साइक्लिग एसोसिएशन ने कोरोना के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : साइक्लिंग एसोसिएशन की ओर से लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने के लिए एक विशेष मुहिम चलाई गई है। साइक्लिग एसोसिएशन के सचिव अजय बैंस ने बताया कि मुहिम के तहत शहर में प्रमुख स्थानों पर पोस्टर लगाए गए और आम लोगों को मास्क बांटकर लोगों को सावधानी अपनाने की अपील की गई। यह मुहिम होटल होली सीटी से शुरू हो कर पाठक नर्सिंग होम, चोई बाजार, स्टेट बैंक आफ इंडिया शीश गंज साहिब, मैन बाजार, भक्त रविदास चौंक से होते हुए मनोज क्लीनिक, बाबा संगत सिंह गुरुद्वारा, खालसा स्कूल, लंमलहड़ी होते हुए होटल होली सिटी समाप्त हुई।

जिला योजना कमेटी के चेयरमैन रमेश चंद दसग्राईं, प्रेम सिंह बासोवाल ब्लॉक प्रधान ने कहा कि साइक्लिग एसोसिएशन समाज की बेहतरी के लिए किए जाने वाले कार्यों में अधिक चढ़कर हिस्सा डाल रही है। इस मौके नरेश पराशर, डॉ. मनोज कौशल, जरनैल सिंह निक्कूवाल, एसएम दलजीत सिंह, जगजीत सिह, हरदीप सिंह अगमपुर, गुरदीप सिंह लोदीपुर, नरिदर सिंह बासोवाल, सरबजीत सिंह, साहिल पराशर, राज कुमार घई, दीदार सिंह, एकमवीर सिंह, गुरजोत सिंह, नवीन, रोमी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी