प्रोफेसर्स ने डिग्रियां जला किया प्रदर्शन

सरकारी शिवालिक कालेज नया नंगल के समस्त गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसर्स ने मंगलवार को भी रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 05:07 PM (IST)
प्रोफेसर्स ने डिग्रियां जला किया प्रदर्शन
प्रोफेसर्स ने डिग्रियां जला किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, नंगल: सरकारी शिवालिक कालेज नया नंगल के समस्त गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसर्स ने मंगलवार को भी रोष प्रदर्शन किया। सरकार की नीतियों को अन्यायपूर्ण बताते हुए प्रदर्शनकारी प्रोफेसरों ने डिग्रियों की प्रतियां फूंक कर एलान किया है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक संघर्ष को जारी रखा जाएगा। उनको समर्थन देने पहुंचे पंजाब स्टूडेंटस यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष रणवीर रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार की नीतियां अन्यायपूर्ण हैं। चाहे छात्र हो या अध्यापक या कोई और वर्ग, हर कर्मचारी सरकार के विरुद्ध लगातार सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 23 दिन से चल रहे संघर्ष के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा भी प्रभावित है, जिसके लिए सीधा पंजाब सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि यदि प्रोफेसरों की मांगें पूरी नहीं की गईं तो पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन भी रोष प्रदर्शन को तेज करने में पूरा सहयोग देगी। इस मौके पर डा. कमलेश कुमारी, डॉ. बिदु, प्रो. हेमंत, प्रिया बाधवा, बलजिदर कौर, पूजा, सुनीता, निशा, कीर्ति, बलविदर कौर, कमलेश रानी, नीरू, सुनीता सैनी, निशा आदि ने भी रोष प्रदर्शन में शामिल होकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।

chat bot
आपका साथी