26 हजार मासिक किया जाए न्यूनतम वेत

वेतन आयोग की रिपोर्ट के संशोधन की मांग को लेकर नंगल में शुक्रवार को बस स्टैंड के समक्ष धरना देने के बाद कर्मचारियों के साझा फ्रंट तथा पंजाब सुबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन इंटक ने सरकार के नाम वाला ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 05:17 PM (IST)
26 हजार मासिक किया जाए न्यूनतम वेत
26 हजार मासिक किया जाए न्यूनतम वेत

जागरण संवाददाता, नंगल: वेतन आयोग की रिपोर्ट के संशोधन की मांग को लेकर नंगल में शुक्रवार को बस स्टैंड के समक्ष धरना देने के बाद कर्मचारियों के साझा फ्रंट तथा पंजाब सुबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन इंटक ने सरकार के नाम वाला ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। रोष प्रदर्शन के दौरान फ्रंट के कनवीनर सतनाम सिंह लादी आदि ने कहा कि पंजाब सुबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन इंटक की ओर से पेंशन भोगियों के संगठनों द्वारा श्रमिकों की मांगों के संबंध में एक संयुक्त मोर्चा गठित किया गया है। पिछले दिनों लगातार जारी संघर्ष के बावजूद मांगों का पूर्ण रूप से हल न निकलने के बाद ही तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को रोष प्रदर्शन किया गया है। तहसीलदार राम किशन को मुख्यमंत्री पंजाब के नाम वाला ज्ञापन सौंपने के मौके पर यह मांगें उठाई गईं कि कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 6950 रुपये से बढ़ाकर 26 हजार किया जाए। इनके अलावा, पारिश्रमिक का भुगतान, कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त शेष राशि का भुगतान नकद में करना, वार्षिक पदोन्नति दर तीन प्रतिशत की बजाए पांच प्रतिशत करना, चिकित्सा भत्ता बढ़ाकर दो हजार करना, पेंशन भोगियों के लिए छठे वेतन आयोग की अधिसूचना यथाशीघ्र जारी करना, सभी प्रकार के कच्चे व अनुबंधित कर्मचारी, अंशकालिक कर्मचारी, आउटसोर्स, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी और अन्य अकुशल कर्मचारियों को सेवा काल तीन वर्ष पूरे होने पर नियमित किया जाए। इस मौके पर इंटक् से गोपाल कृष्ण शर्मा, अशोक अंगरीश, विनोद राणा, नवीन चंद्र शर्मा, परमजीत राणा, मोहन लाल, बलवीर, विमल दास, कुलदीप सिंह, भोले के नाथ, हरजिदर सिंह, अविनाश चंद्र, प्रदीप कुमार, रवि कुमार, गुरदीप सिंह, दलजीत सिंह, रिमल दास, एटक से मंहगा राम , सेवा सिंह, जितेंद्र सिंह, मुख्त्यार सिंह, पीडब्लूडी वर्कर यूनियन से अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार, पंजाब रोडवेज इंटक से गुरमीत सिंह, विजय कुमार हरजिदर सिंह, बिजली बोर्ड यूनियन से गजन सिंह, तिलक राज, पनबस कांट्रैक्टर यूनियन से राम दयाल, सन्नी राणा, गुरप्रीत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी