कांट्रैक्ट वर्कर्स 29 को कैबिनेट मंत्री चन्नी की रिहाइश के समक्ष देंगे धरना

जल सप्लाई और सेनिटेशन कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब द्वारा 29 मई को कैबिनेट मंत्री पंजाब चरनजीत सिंह चन्नी की रिहाइश के समक्ष कोविड के नियमों की पालन करते हुए 24 घंटे का धरना दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 06:04 PM (IST)
कांट्रैक्ट वर्कर्स 29 को कैबिनेट मंत्री चन्नी की रिहाइश के समक्ष देंगे धरना
कांट्रैक्ट वर्कर्स 29 को कैबिनेट मंत्री चन्नी की रिहाइश के समक्ष देंगे धरना

संवाद सूत्र, मोरिडा : जल सप्लाई और सेनिटेशन कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब द्वारा 29 मई को कैबिनेट मंत्री पंजाब चरनजीत सिंह चन्नी की रिहाइश के समक्ष कोविड के नियमों की पालन करते हुए 24 घंटे का धरना दिया जाएगा। तैयारी संबंधी जिला रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली में बैठक करके वर्करों द्वारा अपने परिवारों और बच्चों समेत उक्त धरने में पहुंचने का एलान किया ।

संगठन के राज्य प्रधान वरिदर सिंह मोमी, जिला प्रधान रूपनगर जसवीर सिंह जिदबड़ी, जिला प्रधान मोहाली मेजर सिंह, जिला प्रधान जरनैल सिंह ने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा सत्ता हासिल करने से पहले समूह विभागों के ठेका मुलाजिमों को रेगुलर करने का वादा किया था, पर जल सप्लाई विभाग में ठेका प्रणाली अधीन बतौर पंप आप्रेटर, माली, चौकीदार, फिटर, हैल्पर, पैट्रोमैन, चालक, सेवक और दफ्तरों में कंप्यूटर आप्रेटर, बिल क्लर्क, लैब कैमिस्ट कम वेतन पर पिछले कई सालों से सेवाएं दे रहे हैं। मांगें पूरा न होने पर यह कदम उठाया गया है।

उन्होंने मांग की कि जल सप्लाई ठेका वर्करों को रेगुलर करने के लिए विभाग द्वारा पहले तैयार की प्रपोजल को तुरंत लागू किया जाए और संबंधित विभाग में ठेका वर्करों को मर्ज करके रेगुलर किया जाए। कुटेशन व्यवस्था बंद किया जाए, किसी भी ठेका कर्मी की छंटनी न की जाए और वर्करों की वेतन 18000 की जाए। विभाग अधीन चल रही जल सप्लाई स्कीमों का निजीकरण, पंचायतीकरण करना बंद किया जाए। विभाग द्वारा 3600 के करीब पोस्टें खत्म करने का फैसला रद्द किया जाए।

chat bot
आपका साथी