अनुच्छेद 370 को खत्म करने के विरोध में फूंकी केंद्र की अर्थी

अनुच्छेद 370 व 35-ए को खत्म करने के खिलाफ वामपंथी दलों ने रोष प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की अर्थी जलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 10:48 PM (IST)
अनुच्छेद 370 को खत्म करने के विरोध में फूंकी केंद्र की अर्थी
अनुच्छेद 370 को खत्म करने के विरोध में फूंकी केंद्र की अर्थी

जागरण टीम, रूपनगर, आनंदपुर साहिब: रूपनगर में केंद्र की मोदी सरकार की ओर से अनुच्छेद 370 व 35-ए को खत्म करने के खिलाफ वामपंथी दलों ने रोष प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की अर्थी जलाई गई। इस मौके सीपीआइएम, सीपीआइ, आरएमपीआइ के नेताओं और वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इस मौके दलीप सिंह घनौला, गुरदेव सिंह बागी, हरचंद सिंह फतेहपुर, बलविदर सिंह असमानपुर, सुखबीर सिंह आदि ने अपने विचार पेश किए। इसी प्रकार आनंदपुर साहिब में भी सीपीआइएम, सीपीआइ, आरएमपीआइ के वर्कर्स ने केंद्र की मोदी सरकार की अर्थी जलाई। इस मौके वामपंथी पार्टियों के नेता और वर्कर्स सुबह पहले बस अड्डे पर एकत्र हुए। इसके उपरांत उन्होंने तीनों पार्टियों के जिला सचिव मोहन सिंह धमाणा, दविदर नंगली, सुरजीत सिंह ढेर के नेतृत्व में रोष मार्च किया। यह मार्च आनंदपुर साहिब के बस अड्डे से शुरू हुआ, जोकि जीटी रोड, कलगीधर मार्केट, रविदास चौक आदि स्थानों से होते हुए कचहरी रोड पर समाप्त हुआ। इस मौके नेताओं कहा कि संविधान में जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिले अधिकारों को गैर-संवैधानिक तरीके से खत्म किया गया है। यह भाजपा और आरएसएस की सोची समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि वामपंथी दल मांग करते हैं कि वहां के लोगों को मिले अधिकार उन्हें वापस दिए जाएं। गिरफ्तार नेताओं को तुरंत रिहा किया जाए। इस मौके भजन सिंह संदोआ, गीता राम, गुरभाग सिंह, गुरनाम सिंह, संता सिंह, आदि उपस्थित थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी