डीसी को सौंपा सीएम के नाम मांगपत्र

पंजाब स्टेट कर्मचारी दल के आह्वान पर मुलाजिमों की मांगों को लेकर जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 10:37 PM (IST)
डीसी को सौंपा सीएम के नाम मांगपत्र
डीसी को सौंपा सीएम के नाम मांगपत्र

जागरण संवाददाता, रूपनगर

पंजाब स्टेट कर्मचारी दल के आह्वान पर मुलाजिमों की मांगों को लेकर जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन किया गया। बुधवार सुबह महाराजा रणजीत सिंह बाग में मुलाजिमों ने डीसी दफ्तर तक रोष रैली निकाली । उसके बाद मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । इस दौरान मुख्यमंत्री पंजाब के नाम डीसी रूपनगर सुमीत जारंगल को मांगपत्र भी सौंपा गया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द हल न किया गया, तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस दौरान कच्चे वर्करों को पक्का करने, थर्मल प्लांट के रहते 1200 मुलाजिमों को पक्का करने, डीए की बकाया किश्तें जारी करने, पे कमीशन की रिपोर्ट लागू करने तथा अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की गई। इस मौके पंचायती राज के लगभग 150 पेंशनरों को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले अनुसार पेंशन देने की मांग भी की गई। इस मौके जिला प्रधान ज्ञान सिंह घनौली, बलदेव सिंह, निर्मल सिंह लोदीमाजरा, जसवंत सिंह, महिदर सिंह थर्मल प्लांट, गुरमीत सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी